IAF ने पाकिस्तान के F-16 मार गिराने के सबूत दिए, रडार इमेज किया जारी

By विकास कुमार | Published: April 8, 2019 06:15 PM2019-04-08T18:15:47+5:302019-04-08T18:22:25+5:30

भारतीय वायु सेना ने कहा है कि 27 फरवरी को दो विमान नीचे गिरते हुए देखे गए थे. एक विमान मिग-21 बाईसन था जिसे विंग कमांडर अभिनंदन संचालित कर रहे थे और दूसरा विमान जो कि 10 किमी के दूरी पर गिरा वो पाकिस्तानी एयरफोर्स का विमान था.

IAF RELEASE RADAR IMAGE OF F-16 PAKISTAN SHOT DOWN | IAF ने पाकिस्तान के F-16 मार गिराने के सबूत दिए, रडार इमेज किया जारी

IAF ने पाकिस्तान के F-16 मार गिराने के सबूत दिए, रडार इमेज किया जारी

भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के F-16 विमान मार गिराने का सबूत जारी किया है. वायु सेना के एयर वाईस मार्शल आरजेवी कपूर ने कहा कि 27 फरवरी को पाकिस्तान ने F-16 का इस्तेमाल किया था और इसका मलबा पीओके में गिरा. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन ने F-16 विमान को मार गिराया था. उन्होंने कहा कि अभिनंदन ने मिग-21 विमान से पाकिस्तानी विमान को मार गिराया था. 



 

भारतीय वायु सेना ने कहा है कि 27 फरवरी को दो विमान नीचे गिरते हुए देखे गए थे. एक विमान मिग-21 बाईसन था जिसे विंग कमांडर अभिनंदन संचालित कर रहे थे और दूसरा विमान जो कि 10 किमी के दूरी पर गिरा वो पाकिस्तानी एयरफोर्स का विमान था. वायु सेना के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर में यह साफ़ पता चल रहा था कि विमान F-16 ही था. 



 

एयरफोर्स द्वारा अमराम मिसाइल के टुकड़े भी मीडिया के सामने जारी किए गए थे. यह मिसाइल पाकिस्तान के  F-16 और जेएफ-17 विमान से ही लांच किया जा सकता है. 



 

पाकिस्तान शुरुआत से यह दावा करता रहा है कि उसका कोई विमान नहीं गिरा है. लेकिन खुद आसमानी लड़ाई के दिन पाक ने कहा था कि उसने दो भारतीय विमान गिराए थे और उसने दो भारतीय पायलटों को कब्ज़े में लिया है. लेकिन कुछ देर बाद ही पाकिस्तानी सेना इस बात से मुकर गई थी. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दूसरा गिरने वाला विमान F-16 ही था. 



 

रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिकी मैगज़ीन द्वारा यह रिपोर्ट इसलिए भी जारी किया गया है कि क्योंकि अमेरिका इस बात को स्वीकार ही नहीं कर पा रहा है कि मिग-21 जैसे पुराने विमान से F-16 विमान को गिराया जा सकता है. ऐसे में उनके हथियार उद्योग पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. 

Web Title: IAF RELEASE RADAR IMAGE OF F-16 PAKISTAN SHOT DOWN

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे