UP: हिंडन एयरबेस से उड़ान भरने वाला एयरफोर्स का विमान बागपत में हुआ क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट

By रामदीप मिश्रा | Published: October 5, 2018 10:25 AM2018-10-05T10:25:10+5:302018-10-05T10:38:28+5:30

IAF Plane Crashed in Bagpat Breaking News Highlights in Hindi:बागपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेंद्र पांडे का कहना है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

IAF plane has been crashed in Baghpat | UP: हिंडन एयरबेस से उड़ान भरने वाला एयरफोर्स का विमान बागपत में हुआ क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट

IAF Plane Crashed in Bagpat Breaking News Highlights in Hindi

लखनऊ, 05 अक्टूबरः  उत्तर प्रदेश के बागपत में एयरफोर्स का एक विमान सुबह क्रैश हो गया। हालांकि राहत की खबर यह है कि इस विमान दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है और पायलट भी सुरक्षित हैं। बता दें, आठ अक्टूबर को एयरफोर्स दिवस की तैयारियां चल रही हैं, जिस वजह से एयरफोर्स के जवान अभ्यास करने में जुटे हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयरफोर्स के विंटेज एयरक्राफ्ट ने शुक्रवार सुबह हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी, जिसके कुछ देर बाद वह एक गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में किसी भी ग्रामीण के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि विमान काफी पुराना था।



बागपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेंद्र पांडे का कहना है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही साथ एयरफोर्स की टीम भी वहां पहुंच गई और विमान हादसे की जांच करने में जुट गई है कि किस कारण हादसा हुआ है।

आपको बता दें, राजस्‍‌थान के जोधपुर में मंगलवार (2 अक्टूबर) को वायु सेना का एक विमान क्रैश हो गया। यह हादसा जोधपुर के बनाड़ के पास देवलिया गांव के पास हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही जोधपुर की एयरफोर्स छावनी से वायु सेना के हेलीकॉप्टर मदद के लिए घटना स्थल की तरफ रवाना हो गए थे। यह विमान इंडियन एयरफोर्स का MiG 27 विमान ता। घटना में पायलट सुरक्षित बच गया था। 

इससे पहले जून महीने में मुंबई के घाटकोपर के रिहायशी इलाके में बड़ा विमान हादसा हुआ था। इस हादस में चार्टर्ड प्लेन एक बिल्डिंग पर क्रैश हो गया था। बिल्डिंग पर प्लने के गिरने के साथ ही जोरदार धमाका हुआ था और आग का लग गई। हादसे के अगले दिन इसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था।

English summary :
Air Force Day 2018 IAF Plane Crashed in Bagpat During Exercise Breaking News Highlights in Hindi: A plane of Air Force crashed in Baghpat in Uttar Pradesh. Although the news of the relief is that there is no news of any casualties in this plane crash and pilots are also safe. Tell us, the preparations for Air Force's Day are going on October 8, due to which the Air Force personnel are engaged in the practice.


Web Title: IAF plane has been crashed in Baghpat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे