INDIA Vs PAKISTAN: वायुसेना में कौन कितना ताकतवर?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 28, 2019 17:31 IST2019-02-28T17:31:15+5:302019-02-28T17:31:15+5:30

India Air Force Vs Pakistan Air Force: नापाक जमीन पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से पड़ोसी मुल्क बौखलाया हुआ है। उसने भी जवाबी कार्रवाई की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। आगे से किसी तरह का मिलिट्री एक्शन लेने से पहले पाकिस्तान को भारत की वायुसेना के साइज के बारे में सोच लेना चाहिए।

IAF Air Strike: Before taking any militery action Pakistan should know the size of Indian Air Force | INDIA Vs PAKISTAN: वायुसेना में कौन कितना ताकतवर?

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। Image Souce: Facebook/ध्रुवी हरि गिरी गोस्वामी

Highlightsपाकिस्तान के पास भारत से काफी कम लड़ाकू विमान हैभारतीय वायुसेना के साइज के हिसाब से पाक कहीं नहीं ठहरता है

India Air Force Vs Pakistan Air Force: पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। भारत और पाक की तनातनी देख युद्ध तक की अटकलें लगने लगी हैं। भारतीय वायुसेना को किसी भी वक्त टेक ऑफ के लिए तैयार रखा गया है। इसी के चलते भारत और पाकिस्तान की ताकत का अंदाजा भी लगाया जाने लगा है। भारत और पाकिस्तान में से किसकी वायुसेना सबसे ताकतवर है, इसका अंदाजा भी लगाया जाने लगा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक संसाधनों के हिसाब से पाकिस्तान भारत के आगे ठहरता नहीं दिखाई देता है। 

भारत के पास पाकिस्तान से ज्यादा लड़ाकू विमान हैं। भारतीय वायुसेना के पास 42 स्क्वॉड्रन की ताकत है। हालांकि 2014 में 33 स्क्वॉड्रन रह गए थे। वहीं पाकिस्तान एयरफोर्स के पास 25-30 स्क्वॉड्रन हैं। एक मिलिट्री स्क्वॉड्रन में आमतौर पर 12 से 24 लड़ांकू विमान होते हैं। भारतीय वायुसेना के कुछ स्क्वॉड्रन में 18 जेट्स हैं, जबकि कुछ में इससे कम संख्या में लड़ाकू विमान हैं। एक सच यह भी है कि हर वक्त सारे लड़ाकू विमान ऑपरेट करने के लिए तैयार नहीं रहते हैं। स्क्वाड्रन में कुछ जेट्स के साथ लगभग एक तिहाई जेट किसी भी समय मरम्मत या रखरखाव के लिए रखे होते हैं।

India Air Force Vs Pakistan Air Force:  क्या कहते हैं आंकड़े?

-भारत के पास कुल 2185 एयरक्राफ्ट हैं और पाकिस्तान के पास यह कुल 1281 एयक्राफ्ट्स बताए जाते हैं। 

-भारत के पास 590 फाइटर्स/इंटरसेप्टर्स हेलिकॉप्टर्स हैं जबकि पाकिस्तान के बेड़े में यह संख्या 320 है।

-भारत के पास 804 अटैक जेट्स हैं जबकि पाकिस्तान के पास महज 410 ऐसे जेट्स हैं। 

-भारत के पास 708 ट्रांसपोर्ट विमान हैं जबकि पाकिस्तान के पास महज 296 ऐसे विमान हैं।

-भारतीय वायुसेना के पास 720 हेलिकॉप्टर्स हैं जबकि पाकिस्तान के पास 328 ऐसे हैलिकॉप्टर्स हैं।

-भारत के पास 49 अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं जबकि पाकिस्तान के पास ऐसे महज 15 हेलिकॉप्टर्स हैं।

पाकिस्तान के पास अमेरिका निर्मित एफ-16, चीन के बने एफ-7पीजी और जेफ-17 फाइटर्स और फ्रेंच मिराज जेट्स हैं। वहीं, भारतीय वायुसेना के बेड़े में रूस निर्मित मिग, सुखोई फ्रांस निर्मित मिराज और जैगुआर विमान हैं।  भारत और पाकिस्तान की एयर फोर्स का साइज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन कितने पानी में हैं। उम्मीद है कि पाकिस्तान भारत से भिड़ने की हिमाकत नहीं करेगा।

Web Title: IAF Air Strike: Before taking any militery action Pakistan should know the size of Indian Air Force

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे