केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की मांग, देशभर में बदले जाएं मुगलों से जुड़े सभी शहरों के नाम

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 22, 2018 02:09 PM2018-10-22T14:09:02+5:302018-10-22T14:09:02+5:30

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्थानों का नाम बदले जाने के सीएम योगी के फैसले का स्वागत किया है। बख्तियारपुर का नाम बदलने की उनकी मांग पर जेडीयू-आरजेडी ने जवाब दिया है।

I will demand that names connected to Mughals should be changed: Giriraj Singh | केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की मांग, देशभर में बदले जाएं मुगलों से जुड़े सभी शहरों के नाम

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की मांग, देशभर में बदले जाएं मुगलों से जुड़े सभी शहरों के नाम

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार और देशभर में मुगलों से जुड़े शहरों के नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने के योगी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इसी तरह बिहार के बख्तियारपुर का नाम भी बदलना चाहिए। गिरिराज सिंह अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनके ताजा बयान पर जेडीयू-आरजेडी ने पलटवार किया है। दोनों पार्टियों का कहना है कि गिरिराज सिंह मीडिया के चहेते बनने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं।

सोमवार को गिरिराज सिंह ने कहा, 'खिलजी ने बिहार लूटा लेकिन उसके नाम पर बख्तियारपुर रखा गया। करीब 100 जगहों के नाम बदले गए थे जिसमें बिहार का अकबरपुर भी शामिल था। योगी जी ने सही दिशा में कदम बढ़ाया है। मैं मांग करूंगा कि पूरे बिहार और देश में मुगलों से जुड़े नाम बदले जाने चाहिए।'


गिरिराज सिंह ने इससे पहले रविवार को राम मंदिर को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत के मुसलमान प्रभु श्रीराम के वंशज हैं ना कि मुगलों के। इसलिए वे राम मंदिर का विरोध ना करें। गिरिराज सिंह ने ऐसा ना होने पर हिंदुओं के नाराज होने की धमकी दी और इसके परिणाम भी भुगतने की बात कही।

Web Title: I will demand that names connected to Mughals should be changed: Giriraj Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे