युवाओं से बोले BJP विधायक, अगर लड़की ठुकराए आपका प्रस्ताव तो करवा लूंगा अपहरण 

By रामदीप मिश्रा | Published: September 5, 2018 05:20 AM2018-09-05T05:20:28+5:302018-09-05T05:20:28+5:30

अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए राम कदम ने कहा, 'मैंने कहा कि हर युवा, चाहे वह लड़का हो या लड़की हो, अपने माता-पिता को आत्मविश्वास में लेने के बाद शादी करनी चाहिए।'

I said that every youth should marry after taking their parents into confidence says bjp mla Ram Kadam | युवाओं से बोले BJP विधायक, अगर लड़की ठुकराए आपका प्रस्ताव तो करवा लूंगा अपहरण 

युवाओं से बोले BJP विधायक, अगर लड़की ठुकराए आपका प्रस्ताव तो करवा लूंगा अपहरण 

मुंबई, 05 सितंबरःमहाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक राम कदम के द्वारा लड़की को लेकर की गई टिप्पणी की जमकर आलोचना हो रही है। उन्होंने बढ़ता विवाद देखकर मामले में अपनी सफाई पेश की है। दरअसल, राम कदम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि आप जिस लड़की को पसंद करते हैं, अगर वह आपके प्रस्ताव को ठुकराती है तब मैं उसका ‘‘अपहरण’’ कर लूंगा। विधायक की इस टिप्पणी की शिवसेना और विपक्षी दलों ने सख्त आलोचना की।

अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए राम कदम ने कहा, 'मैंने कहा कि हर युवा, चाहे वह लड़का हो या लड़की हो, अपने माता-पिता को आत्मविश्वास में लेने के बाद शादी करनी चाहिए। यह कहने के बाद, मैंने एक लंबा विराम लिया और दर्शकों में से किसी ने कुछ कहा। मैंने उसको माइक पर दोहराया और उसके बाद मैंने कुछ और बात की।'


आगे अपनी टिप्पणी पर उन्होंने कहा, 'अगर कुछ आपत्तिजनक था तो वहां कई पत्रकार थे और उन्होंने ध्यान दिया होगा। उन्होंने ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि उन्होंने पूरे भाषण को सुना और न केवल एक छोटा सा वीडियो क्लिप। विपक्षी नेता ट्विटर पर 40-सेकंड की क्लिप वायरल कर रहे हैं। यह गलत इंप्रेशन बना रहा है।'


आपको बता दें, विधायक राम कदम ने सोमवार रात मुंबई के उपनगर घाटकोपर विधानसभा क्षेत्र में एक ‘दही हांडी’ कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की थी। कदम घाटकोपर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। एक वीडियो क्लिप में उन्हें भीड़ को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘आप (युवा) किसी भी काम के लिये मुझसे मिल सकते हैं।’’ कदम इसके आगे कहते हैं कि उन्हें मदद के लिये ऐसे भी कुछ युवाओं के अनुरोध मिले हैं जिनका प्रस्ताव लड़की ने ठुकरा दिया है।

वीडियो में भीड़ को संबोधित करते हुए वह कहते हैं, ‘‘मैं मदद करूंगा, 100 प्रतिशत। अपने माता-पिता के साथ (मेरे पास) आइये। अगर माता-पिता इस पर रजामंदी देते हैं तब मैं क्या करूंगा? मैं उस लड़की का अपहरण कर लूंगा और उसे (शादी के लिये) आपके हवाले कर दूंगा।’’ 

वीडियो में कदम भीड़ को अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए भी सुने गये हैं। शिवसेना ने मांग की है कि इस मुद्दे पर कदम माफी मांगें। उसने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से पूछा है कि इस तरह के बयान देने वाले विधायक के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी। कांग्रेस ने कदम की गिरफ्तारी की मांग की है, जबकि राकांपा ने कहा कि इस टिप्पणी ने सत्तारूढ़ पार्टी के रावण-सरीखे चेहरे को उजागर किया है।
(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: I said that every youth should marry after taking their parents into confidence says bjp mla Ram Kadam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे