दीदी मुझे जेल भेज रही हैं, बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर हड़पने की भी मिल रही धमकी: पीएम नरेंद्र मोदी

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 16, 2019 07:27 PM2019-05-16T19:27:05+5:302019-05-16T19:27:05+5:30

पीएम मोदी ने रैली में कहा, ''टीएमसी के गुंडों ने हिंसा फैलाई, उन्होंने विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी। वहां सीसीटीवी कैमरे लगे थे। जिस प्रकार से राज्य सरकार ने नारदा और सारदा घोटाले के सबूत मिटा दिए, उसी तरह इस मामले में भी सबूत मिटाने की कोशिश कर रही है।''

I received threat of being sent to jail by Mamata Banerjee, Says PM Narendra Modi | दीदी मुझे जेल भेज रही हैं, बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर हड़पने की भी मिल रही धमकी: पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में एक रैली में कहा कि दीदी जेल भेजने की धमकी दे रही हैं। (फोटो - एएनआई))

Highlightsबंगाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दीदी जेल भेजने की धमकी दे रही हैं।पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा समस्या बन चुकी है, यहां जय श्रीराम कहना अपराध हो गया है।

Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस सरकार के बीच घमासान मचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (16 मई) को एक चुनावी जनसभा में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब धमकियों का सहारा ले रही हैं। पीएम मोदी ने कहा, ''आज सुबह मुझे जेल भेजे जाने की धमकी मिली। कल मैंने मीडिया में देखा कि दीदी ने बीजेपी कार्यालय को अपने कब्जे में लेने की धमकी दी, वह बीजेपी कार्यकर्ताओं को घरों को हड़पने की भी धमकी दे रही हैं।''

बता दें कि बीती 14 मई को कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसक घटना पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में प्रचार के लिए एक दिन घटाने का फैसला किया और कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई की थी। इस पर बुधवार को ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेस कर बीजेपी और चुनाव आयोग पर जोरदार हमला बोला था। ममता बनर्जी ने कहा था कि चुनाव आयोग अमित शाह से डरा हुआ है। उन्होंने पीएम मोदी को देश से बाहर भेजने की भी बात कही थी। 


ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा, ''वह (मोदी) कह रहे है कि विद्यासागर की मूर्ति बनाएंगे। बंगाल के पास मूर्ति बनाने के लिए पैसे हैं। क्या वह 200 साल पुरानी विरासत वापस कर सकते हैं? हमारे पास सबूत हैं, आप कहते हैं कि टीएमसी ने किया। क्या आपको शर्म नहीं आती? उन्हें इतना ज्यादा झूठ बोलने के लिए उठक-बैठक लगानी चाहिए। झूठे। अपने आरोप साबित करो नहीं तो मैं तुम्हें जेल भेज दूंगी।''

पीएम मोदी ने रैली में कहा, ''टीएमसी के गुंडों ने हिंसा फैलाई, उन्होंने विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी। वहां सीसीटीवी कैमरे लगे थे। जिस प्रकार से राज्य सरकार ने नारदा और सारदा घोटाले के सबूत मिटा दिए, उसी तरह इस मामले में भी सबूत मिटाने की कोशिश कर रही है।''

पीएम मोदी ने यह भी कहा, ''यहां दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा के लिए समस्या है, जय श्री राम कहना अपराध बन चुका है। बंगाल के लोग पिछले कुछ वर्षों से इस चीजों से प्रताड़ित हो रहे हैं, इन मुद्दों को राष्ट्रीय पटल पर कौन लाया? आज कौन सी पार्टी बंगाल की आवाज बनी हैं, यह बीजेपी है।''

Web Title: I received threat of being sent to jail by Mamata Banerjee, Says PM Narendra Modi