सुषमा स्वराज से बोले ट्रंप- मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे दोस्त पीएम मोदी को अभिवादन कहियेगा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 25, 2018 09:03 AM2018-09-25T09:03:04+5:302018-09-25T09:03:04+5:30

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मैं भारत से प्यार करता हूं और अपने दोस्त पीएम मोदी को अपना सम्मान देता हूं।

i love India, give my regards to my friend PM Modi says US President Donald Trump | सुषमा स्वराज से बोले ट्रंप- मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे दोस्त पीएम मोदी को अभिवादन कहियेगा

सुषमा स्वराज से बोले ट्रंप- मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे दोस्त पीएम मोदी को अभिवादन कहियेगा

नई दिल्ली, 25 सितंबर: नशीली दवाओं के खिलाफ एक उच्चस्तरीय कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की है। उन्होंने सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कहा, 'मुझे भारत से प्यार है, मेरे दोस्त पीएम मोदी को मेरा सलाम कहिएगा।

वहीं, एएनआई के मुताबिक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मैं भारत से प्यार करता हूं और अपने दोस्त पीएम मोदी को अपना सम्मान देता हूं। इसके साथ ही ट्रंप ने एक बार फिर से सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि मोदी से उनकी दोस्ती कितनी गहरी है। सुषमा स्वराज ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से शुभकामना संदेश लेकर आई हैं।



 सुषमा स्वराज 'ग्लोबल कॉल टू एक्शन ऑन द व‌र्ल्ड ड्रग प्रोब्लम' में शिरकत कर रही थीं। ट्रंप ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संयुक्त राष्ट्र महासभा का 73वें सत्र का उच्चस्तरीय सप्ताह भी शुरू होने वाला है।

ट्रंप और सुषमा ने सोमवार को यहां संयुक्त राष्ट्र में एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे का कुशल क्षेम पूछा।  कार्यक्रम के समापन पर ट्रंप के मंच से उतरने पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने सुषमा को गले लगाया और अमेरिकी राष्ट्रपति से उन्हें मिलाया। 

यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73 वें सत्र के उच्च स्तरीय सप्ताह के शुरू होने पर विदेश मंत्री विश्व मादक पदार्थ समस्या पर कार्रवाई के लिए वैश्विक आह्वान में शरीक हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रंप ने की।

Web Title: i love India, give my regards to my friend PM Modi says US President Donald Trump

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे