मैंने राजनीति में आकर लोगों के लिए काम करने के अपने ‘जुनून’ को पूरा करने का फैसला किया: पेस

By भाषा | Updated: December 12, 2021 16:08 IST2021-12-12T16:08:51+5:302021-12-12T16:08:51+5:30

I decided to fulfill my 'passion' of working for the people by joining politics: Paes | मैंने राजनीति में आकर लोगों के लिए काम करने के अपने ‘जुनून’ को पूरा करने का फैसला किया: पेस

मैंने राजनीति में आकर लोगों के लिए काम करने के अपने ‘जुनून’ को पूरा करने का फैसला किया: पेस

(सुदीप्तो चौधरी)

कोलकाता, 12 दिसंबर गोवा में बीते दिनों तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की एक रैली के दौरान राजनीति में कदम रखने वाले टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा कि वह गोवा के लिए काम करना चाहते हैं जहां उनकी जड़ें हैं।

ओलंपिक पदक विजेता पेस (48) का जन्म कोलकाता में गोवा निवासी एक व्यक्ति के यहां हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘वह गोवा के लिए काम करना चाहते हैं जहां उनकी जड़ें हैं, और उन्होंने गोवा के चुनाव से पहले इस पार्टी में शामिल होकर लोगों के लिए काम करने के अपने ‘‘जुनून’’ को पूरा करने का फैसला किया।’’

टेनिस कोर्ट में अपनी काबिलियत साबित करने वाले पेस ने टेलीफोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरे पेशे ने मुझे मेरी जड़ों से दूर कर दिया और अब जब मैं (टेनिस से) संन्यास लेकर लौटा हूं तो मुझे गोवा से यह मौका मिला है।’’

कई बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पेस ने कहा, ‘‘मेरा उद्देश्य अब अपने देश के भाइयों और बहनों के लिए अच्छा काम करना है, मैं इसकी शुरुआत गोवा से कर रहा हूं और मेरा मानना है कि राजनीति इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है।’’

पेस ने कहा कि हालांकि कई पार्टियों से प्रस्ताव आए थे, लेकिन उन्होंने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया। उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति में शामिल होने के अवसर मेरे पास कई वर्षों से आ रहे थे। लेकिन इस बार, यह सही मौका था, सही समय था, मैं अपने जीवन की सही स्थिति में था जहां मैंने अपने टेनिस करियर को समाप्त कर दिया है और अब मेरे पास राजनीतिक जीवन के लिए समय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे तृणमूल कांग्रेस गोवा में शामिल होने का कारण इसकी विचारधारा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कई कांग्रेसी जो गोवा में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उन्होंने पार्टी की धर्मनिरपेक्ष साख को पार्टी के साथ जाने का कारण बताया है।’’

पेस ने कहा, ‘‘मुझे 'दीदी' (तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी) द्वारा अवसर दिया गया है। हमारे पास गोवा के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यवस्थित योजनाएं हैं। मुझे लगता है कि गोवा वास्तव में भारत का एक चमकता हुआ राज्य हो सकता है।’’

पेस ने कहा कि उन्होंने कोलकाता के बजाय गोवा को चुना क्योंकि वह अब गोवा में रहते हैं, जहां उनके परिवार की ऐतिहासिक जड़ें हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं गोवा में रहता हूं। मेरी पैतृक जड़ें गोवा से हैं। मेरी मां बंगाल से हैं और उनके पास बंगाली विरासत है और मेरे पिता गोवा से हैं और उन्हें गोवा की विरासत मिली है। मेरी जड़ों में वापस आना अच्छा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्य पश्चिम बंगाल में अद्भुत शासन चल रहा है। अब, गोवा में अच्छे काम करने के कुछ बेहतरीन अवसर हैं और मुझे लगता है कि अच्छे, कर्तव्यनिष्ठ और स्वच्छ शासन की आवश्यकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं गोवा में तृणमूल कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन के बारे में आश्वस्त हूं।’’

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, स्वच्छ पेयजल, बिजली, सड़कों और रोजगार के अवसरों के लिए काम करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I decided to fulfill my 'passion' of working for the people by joining politics: Paes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे