अनिल विज को लेकर बोले सत्येंद्र जैन- दिल्ली के बाहर से रोजाना सामने आ रहे हजार से अधिक कोरोना मामले

By मनाली रस्तोगी | Published: January 17, 2022 12:21 PM2022-01-17T12:21:54+5:302022-01-17T12:23:12+5:30

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के हालिया में दिए गए बयान को लेकर अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का जवाब सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं यह भी बता सकता हूं कि दिल्ली में हरियाणा के कितने लोग पॉजिटिव हैं।

I can also tell how many Haryana people are testing positive in Delhi says Delhi Health Minister Satyendar Jain | अनिल विज को लेकर बोले सत्येंद्र जैन- दिल्ली के बाहर से रोजाना सामने आ रहे हजार से अधिक कोरोना मामले

अनिल विज को लेकर बोले सत्येंद्र जैन- दिल्ली के बाहर से रोजाना सामने आ रहे हजार से अधिक कोरोना मामले

Highlightsजैन ने कहा कि अब तक प्रीकॉशन डोज़ 1,28,000 लोगों को लगाई जा चुकी है।दिल्ली में मामले घट रहे हैं और आज कोरोना के लगभग 14,000 मामले आने चाहिए।

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के उस  बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में मामलों में "अनियंत्रित" वृद्धि के लिए दिल्ली से सटे राज्य के तीन जिलों में उच्च कोविड ​​​​संक्रमण दर को जिम्मेदार ठहराया था। जैन ने सोमवार को कहा कि ये राजनीतिक बातचीत हैं, मैं यह भी बता सकता हूं कि दिल्ली में हरियाणा के कितने लोग पॉजिटिव हैं। दिल्ली के बाहर से हर दिन 1,000 से अधिक कोरोना मामले सामने आ रहे हैं।

यही नहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपनी बात को जारी रखते हुए बताया, "अब तक प्रीकॉशन डोज़ 1,28,000 लोगों को लगाई जा चुकी है। दिल्ली में मामले घट रहे हैं और आज कोरोना के लगभग 14,000 मामले आने चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "कल दिल्ली में कोरोना के 18,286 मामले आए थे और पॉजिटिविटी दर 27.8% थी, लगातार 4 दिनों से कोरोना के मामले कम आ रहे हैं। दिल्ली में अब तक कुल 2,85,00,000 डोज दी जा चुकी है, 100% योग्य आबादी के लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, 80% लोगों को दूसरी डोज दी गई।"

बता दें कि नए साल के शुरू होते ही कोरोना के मामले भी दिल्ली में काफी तेजी से बढ़ते चले जा रहे थे। रोजाना बढ़ते नंबर के कारण राष्ट्रीय राजधानी में यह आंकड़ा 28 हजार तक जा पहुंचा। मगर अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कोरोना केस लगातार कम होते दिख रहे हैं, जो दिल्ली वालों के लिए एक राहत वाली खबर है।

Web Title: I can also tell how many Haryana people are testing positive in Delhi says Delhi Health Minister Satyendar Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे