गुजरात में गोदाम में आग लगने से हुई मौतों की खबर सुनकर दुखी हूं: राष्ट्रपति

By भाषा | Updated: November 4, 2020 22:02 IST2020-11-04T22:02:31+5:302020-11-04T22:02:31+5:30

I am saddened to hear the news of deaths due to warehouse fire in Gujarat: President | गुजरात में गोदाम में आग लगने से हुई मौतों की खबर सुनकर दुखी हूं: राष्ट्रपति

गुजरात में गोदाम में आग लगने से हुई मौतों की खबर सुनकर दुखी हूं: राष्ट्रपति

नयी दिल्ली, चार नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को कहा कि वह गुजरात के अहमदाबाद में एक गोदाम में आग लगने से हुई मौतों की खबर सुनकर दुखी हैं।

अहमदाबाद में बुधवार को शक्तिशाली विस्फोट के बाद रसायन गोदाम का एक हिस्सा ध्वस्त होने से तीन महिलाओं समेत कम से कम नौ मजदूरों की मौत हो गई।

कोविंद ने ट्वीट किया, ''गुजरात के अहमदाबाद में एक गोदाम में आग लगने से हुई मौतों की खबर सुनकर दुख हुआ। शोकाकुल परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।''

अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद शहर के बाहरी इलाके में स्थित औद्योगिक क्षेत्र पिराना-पिपलाज रोड पर हुई इस घटना में नौ अन्य लोग घायल हुए हैं।

Web Title: I am saddened to hear the news of deaths due to warehouse fire in Gujarat: President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे