गुजरात में गोदाम में आग लगने से हुई मौतों की खबर सुनकर दुखी हूं: राष्ट्रपति
By भाषा | Updated: November 4, 2020 22:02 IST2020-11-04T22:02:31+5:302020-11-04T22:02:31+5:30

गुजरात में गोदाम में आग लगने से हुई मौतों की खबर सुनकर दुखी हूं: राष्ट्रपति
नयी दिल्ली, चार नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को कहा कि वह गुजरात के अहमदाबाद में एक गोदाम में आग लगने से हुई मौतों की खबर सुनकर दुखी हैं।
अहमदाबाद में बुधवार को शक्तिशाली विस्फोट के बाद रसायन गोदाम का एक हिस्सा ध्वस्त होने से तीन महिलाओं समेत कम से कम नौ मजदूरों की मौत हो गई।
कोविंद ने ट्वीट किया, ''गुजरात के अहमदाबाद में एक गोदाम में आग लगने से हुई मौतों की खबर सुनकर दुख हुआ। शोकाकुल परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।''
अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद शहर के बाहरी इलाके में स्थित औद्योगिक क्षेत्र पिराना-पिपलाज रोड पर हुई इस घटना में नौ अन्य लोग घायल हुए हैं।