छत्तीसगढ़ में जवानों पर ‘‘नृशंस’’ हमले से दुखी हूं: ममता

By भाषा | Updated: April 4, 2021 21:43 IST2021-04-04T21:43:26+5:302021-04-04T21:43:26+5:30

I am saddened by the "brutal" attack on jawans in Chhattisgarh: Mamta | छत्तीसगढ़ में जवानों पर ‘‘नृशंस’’ हमले से दुखी हूं: ममता

छत्तीसगढ़ में जवानों पर ‘‘नृशंस’’ हमले से दुखी हूं: ममता

कोलकाता, चार अप्रैल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छत्तीसगढ़ में ‘‘नृशंस’’ नक्सली हमले में सुरक्षा बलों के 22 जवानों के शहीद होने पर रविवार को दुख व्यक्त किया और घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।

उन्होंने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘छत्तीसगढ़ में हमारे सैनिकों पर हुए नृशंस हमले पर गहरा दुःख हुआ। कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए व्यक्तियों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना। मैं इन बहादुरों द्वारा देश के लिए किए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’’

पुलिस को रविवार को छत्तीसगढ़ के जंगलों में 17 जवानों के शव मिले जिससे एक दिन पहले नक्सलियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़कर 22 हो गई। इस मुठभेड़ में 31 जवान घायल भी हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I am saddened by the "brutal" attack on jawans in Chhattisgarh: Mamta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे