मैं हमेशा बॉलीवुड में काम करना चाहती थी : पाकिस्तानी अभिनेत्री
By भाषा | Updated: December 14, 2021 16:50 IST2021-12-14T16:50:07+5:302021-12-14T16:50:07+5:30

मैं हमेशा बॉलीवुड में काम करना चाहती थी : पाकिस्तानी अभिनेत्री
मुंबई, 14 दिसंबर अभिनेत्री मेहर बानो ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कलात्मक आदान-प्रदान एक बार फिर शुरू होगा और उनका कार्यक्रम ‘कातिल हसीनाओं के नाम’’ इस दिशा में एक कदम है।
लोकप्रिय पाकिस्तानी धारावाहिकों जैसे कि ‘‘बाला’’ और ‘‘मेरे पास तुम हो’’ से पहचान बनाने वाली बानो जी5 और जिंदगी की वेब सीरीज का हिस्सा है। यह सीरीज ब्रिटिश-भारतीय निर्देशक मीनू गौड़ ने बनायी है।
अभिनेत्री ने कहा कि वह हमेशा से बॉलीवुड में काम करना चाहती थीं, लेकिन लगता था कि पिछले कुछ वर्षों में भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण यह असंभव होगा।
बानो ने ‘पीटीआई-भाषा’ को जूम से दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं हमेशा से बॉलीवुड में काम करना चाहती थी, लेकिन दोनों देशों के बीच संबंधों को देखते हुए मैंने कभी सोचा नहीं था कि यह संभव होगा। लेकिन जब यह कार्यक्रम हुआ मैं थोड़ा हैरान हो गयी क्योंकि कोई भी इतने खास काम का हिस्सा क्यों नहीं बनना चाहेगा और वो भी हमारे पड़ोसियों के बीच, जिनके साथ हम काम करने के लिए बेताब हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। लेकिन अब मुझे लगता है कि इस तरह के मौकों से हम कहानियां बता सकते हैं। बहुत ज्यादा खुशी और उत्साह है। हम सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’
‘‘कातिल हसीनाओं के नाम’’ महिलाओं की सीरीज है, जिसमें ‘जिंदगी गुलजार है’ में काम कर चुकी मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री सनम सईद भी हैं। भारतीय दर्शकों के लिए 10 दिसंबर को फिर से शुरू किए गए जिंदगी चैनल और जी5 पर इसका प्रीमियर किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।