Hyundai row: हुंडई मामले में दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने खेद जताया, जयशंकर के साथ बातचीत की, जानिए पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2022 06:18 PM2022-02-08T18:18:53+5:302022-02-08T18:19:45+5:30

Hyundai row: दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग युआई योंग से फोन पर बातचीत हुई। हुंडई मामले समेत द्विपक्षीय और बहु-स्तरीय मुद्दों पर चर्चा हुई।

Hyundai row South Korean foreign minister calls up EAM Jaishankar, says ‘regret the offence’ | Hyundai row: हुंडई मामले में दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने खेद जताया, जयशंकर के साथ बातचीत की, जानिए पूरा मामला

राजदूत को तलब कर इस मुद्दे पर सरकार की तरफ से कड़ी नाखुशी जताई गई।

Highlightsमामला भारत की क्षेत्रीय अखंडता से जुड़ा है।कोई समझौता नहीं किया जा सकता।दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने इस मामले में खेद जताया है।

Hyundai row: भारत ने हुंडई की पाकिस्तान इकाई की तरफ से तथाकथित ''कश्मीर एकजुटता दिवस'' पर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करने को लेकर दक्षिण कोरिया के राजदूत को तलब किया और इस तरह की अस्वीकार्य पोस्ट को लेकर कड़ी नाखुशी दर्ज करायी।

भारत ने दो टूक कहा कि यह मामला भारत की क्षेत्रीय अखंडता से जुड़ा है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने इस मामले में खेद जताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सोमवार को राजदूत को तलब कर इस मुद्दे पर सरकार की तरफ से कड़ी नाखुशी जताई गई।

वहीं, दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी हुंडई मोटर ने कश्मीर पर अपने पाकिस्तानी भागीदार के ‘अनधिकृत’ ट्वीट को लेकर माफी मांगी है और पोस्ट को हटा दिया है। हुंडई और उसकी सहयोगी कंपनी किआ कॉरपोरेशन से संबंधित सोशल मीडिया हैंडल ने पाकिस्तान द्वारा पिछले दिनों मनाए गए ‘‘कश्मीर एकजुटता दिवस’’ को लेकर सोशल मीडिया मंचों पर पोस्ट साझा की थी।

इसके बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी ने रविवार को कहा था कि इस तरह के असंवेदनशील संचार के प्रति इसकी शून्य सहिष्णुता की नीति है और कंपनी इस तरह के किसी भी विचार की कड़ी निंदा करती है। बागची ने कहा कि रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट सामने आने के तत्काल बाद सियोल में भारतीय राजदूत ने हुंडई मुख्यालय से संपर्क किया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा।

बागची के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग युआई योंग ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को फोन किया और बातचीत के दौरान इस मामले को लेकर खेद जताया है। प्रवक्ता ने कहा, ''इन मुद्दों से उचित तरह से निपटने के लिए हम हुंडई द्वारा पर्याप्त कार्रवाई करने की अपेक्षा करते हैं।''

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग युआई योंग ने मंगलवार सुबह विदेश मंत्री जयशंकर के साथ बातचीत की और इस दौरान इस मामले को उठाया गया। बागची ने कहा कि बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई और इस दौरान योंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भारत सरकार और लोगों के ''निरादर'' के लिए खेद व्यक्त किया।

बागची ने कहा, ''हुंडई मोटर्स द्वारा एक बयान जारी कर भारत के लोगों के प्रति गहरा खेद व्यक्त किया गया है। बयान में यह स्पष्ट किया गया कि वे राजनीतिक या धार्मिक मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करते।'' इस बीच, जयशंकर ने ट्वीट किया, '' दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग युआई योंग से फोन पर बातचीत हुई। हुंडई मामले समेत द्विपक्षीय और बहु-स्तरीय मुद्दों पर चर्चा हुई।'' 

Web Title: Hyundai row South Korean foreign minister calls up EAM Jaishankar, says ‘regret the offence’

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे