हैदरपोरा मुठभेड़: फारूक अब्दुल्ला ने नागरिकों के शव सौंपने के लिए उपराज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की
By भाषा | Updated: November 17, 2021 17:43 IST2021-11-17T17:43:13+5:302021-11-17T17:43:13+5:30

हैदरपोरा मुठभेड़: फारूक अब्दुल्ला ने नागरिकों के शव सौंपने के लिए उपराज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की
श्रीनगर, 17 नवंबर नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने हैदरपोरा में हुई मुठभेड़ में मारे गए दो नागरिकों के शव सौंपे जाने के लिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से हस्तक्षेप करने की बुधवार को मांग की।
पुलिस ने शवों को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में दफनाया ताकि ‘‘कानून-व्यवस्था की समस्या से बचा जा सके।’’
नेकां ने एक ट्वीट में कहा कि उसके पार्टी अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने सिन्हा से बात की है और मुठभेड़ में नागरिकों के मारे जाने की निष्पक्ष जांच की अपनी मांग को दोहराया है। पार्टी ने कहा, ‘‘उन्होंने शवों को उनके परिजनों को सौंपने के लिए उपराज्यपाल के हस्तक्षेप की भी मांग की।’’
नेकां ने कहा कि उपराज्यपाल ने अब्दुल्ला को पीड़ित परिवारों की मांगों पर गौर करने का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि सोमवार को हैदरपोरा में हुई मुठभेड़ में मारे गए चार लोगों में दो नागरिक भी शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि ये दोनों आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी में मारे गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।