हैदराबाद एनकाउंटरः सीएम रेड्डी ने केसीआर-पुलिस अधिकारियों को किया सलाम, कहा-दो बेटियों का पिता होने के नाते मुझे भी पीड़ा

By भाषा | Published: December 9, 2019 06:06 PM2019-12-09T18:06:19+5:302019-12-09T18:06:19+5:30

जगनमोहन रेड्डी ने यह भी घोषणा की कि उनकी सरकार महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार के मामलों की त्वरित सुनवाई और उपयुक्त सजा सुनिश्चित करने के लिए कड़ा कानून बनाने के लिए विधानसभा के वर्तमान सत्र में एक विधेयक लाएगी।

Hyderabad encounter: CM Reddy salutes KCR-police officers, says- I also suffer as a father of two daughters | हैदराबाद एनकाउंटरः सीएम रेड्डी ने केसीआर-पुलिस अधिकारियों को किया सलाम, कहा-दो बेटियों का पिता होने के नाते मुझे भी पीड़ा

हमें उसके बारे में सोचना चाहिए।

Highlightsमहिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों की शीघ्र सुनवाई और मिसाल दिये जाने योग्य सजा सुनिश्चित करेगी। पिता के तौर पर मुझे ऐसी घटनाओं पर क्या प्रतिक्रिया देनी चाहिए? किस तरह की सजा अभिभावक को राहत देगी।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने एक पशुचिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के चार आरोपियों के कथित मुठभेड़ में मारे जाने को लेकर सोमवार को तेलंगाना के अपने समकक्ष के चंद्रशेखर राव और तेलंगाना पुलिस की प्रशंसा की।

जगनमोहन रेड्डी ने यह भी घोषणा की कि उनकी सरकार महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार के मामलों की त्वरित सुनवाई और उपयुक्त सजा सुनिश्चित करने के लिए कड़ा कानून बनाने के लिए विधानसभा के वर्तमान सत्र में एक विधेयक लाएगी।

उन्होंने विधानसभा में अपने भावुक भाषण में ऐसे कठोर कानूनों की वकालत की जो महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों की शीघ्र सुनवाई और मिसाल दिये जाने योग्य सजा सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ दो बेटियों का पिता होने के नाते इस घटना से मुझे बहुत पीड़ा हुई।

पिता के तौर पर मुझे ऐसी घटनाओं पर क्या प्रतिक्रिया देनी चाहिए? किस तरह की सजा अभिभावक को राहत देगी। हमें उसके बारे में सोचना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ घटना हुई। मीडिया ने दिखाया कि गलत हुआ। बाद में तेलंगाना सरकार ने जवाब दिया। केसीआर और तेलंगाना के पुलिस अधिकारियों को मेरा सलाम।’’

जगनमोहन रेड्डी ने मानवाधिकार का शोर मचाने वालों को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘‘ जब किसी फिल्म में नायक मुठभेड़ में किसी को मारता है तो हम सभी तालिया बजाते हैं और कहते हैं कि फिल्म अच्छी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ (लेकिन) यदि कोई साहसिक व्यक्ति असल जिंदगी में वही करता है.... तो कोई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नाम पर दिल्ली से आएगा।

वह कहेगा कि यह गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए। वह सवाल उठाता है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम देखते हैं कि ऐसे सवाल उठ रहे हैं। हमारे कानून ऐसी दयनीय दशा में हैं।’’ 

Web Title: Hyderabad encounter: CM Reddy salutes KCR-police officers, says- I also suffer as a father of two daughters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे