बीजेपी MLA ने कहा- वोटों की भीख मांगने वाले ही करते हैं इफ्तार पार्टी, केस हुआ दर्ज

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 12, 2018 12:54 PM2018-06-12T12:54:30+5:302018-06-12T12:54:30+5:30

हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक लोध ने सोशल नेटवर्किंग साइट में एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया है। मैसेज में विधायक ने कहा कि उनके एक मित्र ने उन्हें इफ्तार पार्टी का आयोजन करने का सुझाव दिया जैसा कि रमजान के महीने में अन्य नेता करते हैं।

Hyderabad Case registered against BJP MLA Raja Singh due to remarked on iftar parties | बीजेपी MLA ने कहा- वोटों की भीख मांगने वाले ही करते हैं इफ्तार पार्टी, केस हुआ दर्ज

बीजेपी MLA ने कहा- वोटों की भीख मांगने वाले ही करते हैं इफ्तार पार्टी, केस हुआ दर्ज

हैदराबाद, 12 जून: तेलंगाना से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक टी राजा सिंह लोध ने एक विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा कि वोटों की भीख मांगने वाले ही इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं, जिसके बाद हंगामा खड़ा गया। इस संबंध में मंगलवार को फलकनुमा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है। उन पर आरो है कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। 



हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक लोध ने सोशल नेटवर्किंग साइट में एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया है। मैसेज में विधायक ने कहा कि उनके एक मित्र ने उन्हें इफ्तार पार्टी का आयोजन करने का सुझाव दिया जैसा कि रमजान के महीने में अन्य नेता करते हैं। इन दिनों तेलंगाना के अनेक विधायक सिर पर टोपी लगा कर सेल्फी लेते हुए इफ्तार पार्टी का आयोजन करने में मशगूल हैं। वे सोचते हैं कि अगर उन्हें वोट बैंक की राजनीति करनी है तो उन्हें 'सबका साथ, सबका विकास' के बारे में सोचना होगा। 

विधायक ने कहा ने कहा कि यह उनकी सोच है। जो उनके साथ बैठते हैं (इफ्तार पार्टी में) वे वोट के भिखारी हैं। मेरी सोच अलग है। उनका हिंदू धर्म सबका आदर करने की शिक्षा देता है, लेकिन कुछ धर्म और उनकी धार्मिक पुस्तकें हिन्दुओं को कफिर बताते हुए उन्हें मारने की शिक्षा देती हैं। जो हिन्दुओं को मारने की बात करते हैं , उनके लिए मैं कैसे इफ्तार पार्टी दे सकता हूं अथवा इफ्तार पार्टी में शामिल हो सकता हूं।

उन्होंने कहा कि जब उनके एक दोस्त ने इस पर आपत्ति उठाई और इसका सुबूत मांगा तो उन्होंने कहा कि 'ग्रीन बुक' में इसका जिक्र है। यह ग्रीन बुक भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए जिम्मेदार है और इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। मैं इसे प्रतिबंधित करने के लिए संघर्ष करता रहूंगा।

बीजेपी नेता ने कहा कि वह अखंड़ हिंदू राष्ट्र, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, पूरे देश में गोवध पर प्रतिबंध और कश्मीरी पंडितों की वापसी का सपना देखते हैं। यह 'सेक्युलरवादी' हिंदुओं, मुगलों और भारत में शासन करने वाले अंग्रेजों के कारण है। साथ ही कहा कि जब दुनियाभर में 50 मुस्लिम देश और 100 ईसाई देश हैं तो क्यों एक हिंदू राष्ट्र नहीं हो सकता।

गौरतलब है कि हैदराबाद पुलिस सिंह के भड़काऊ भाषणों और बयानों के कारण अनेक बार उनके खिलाफ मामले दर्ज कर चुकी है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

Web Title: Hyderabad Case registered against BJP MLA Raja Singh due to remarked on iftar parties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे