इटली में हैदराबाद का युवक गिरफ्तार, पिता ने लगाई सरकार से मदद की गुहार

By एएनआई | Published: April 16, 2019 06:41 PM2019-04-16T18:41:14+5:302019-04-16T18:41:14+5:30

मोहम्मद रहीम उद्दीन ने बताया कि उनका बेटा मोहम्मद घोऊसे उद्दीन साल 2016 में अपनी मास्टर डिग्री की पढाई के लिए इटली गया था।

Hyderabad boy arrested in Italy, Father seek's Govt. help | इटली में हैदराबाद का युवक गिरफ्तार, पिता ने लगाई सरकार से मदद की गुहार

रहीम ने कहा 'मैं राज्य और केन्द्र सरकार से विनती करता हूं कि वे मेरे बेटे को वापस भारत लाने में मदद करें।

Highlightsहैदराबाद निवासी मोहम्मद घोऊसे उद्दीन 2016 में अपनी मास्टर डिग्री पढ़ने इटली गया था।इटली मजिस्ट्रेट ने घोऊसे की दिमागी हालत को खराब बताते हुए इलाज कराने का आदेश दिया। घोऊसे 14 मार्च से इटली की जेल में बंद है।

हैदराबाद के एक व्यक्ति ने इटली की जेल में बंद अपने बेटे को छुड़ाने के लिए भारतीय सरकार से गुहार लगाई है। उन्होंने दावा किया है कि विदेशी अधिकारियों ने उनके बेटे को इटली में गिरफ्तार किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मोहम्मद रहीम उद्दीन ने बताया कि उनका बेटा मोहम्मद घोऊसे उद्दीन साल 2016 में अपनी मास्टर डिग्री की पढाई के लिए इटली गया था। रहीम उद्दीन ने बताया, 'मेरा बेटा मोहम्मद घोऊसे उद्दीन साल 2016 में अपनी मास्टर की डिग्री के लिए इटली गया था। इसके बाद पिछले साल वह घर वापस आया था। लेकिन फिर छह महीनें पहले दोबारा अपना कोर्स पूरा करने के लिए वह रोम गया था।'

रहीम ने कहा 'हम बहुत गरीब है, इस वजह से मेरा बेटा वहां स्कॉलरशीप पर पढ़ने के साथ वहां नौकरी भी करता था। वह एक हॉटल में काम करता था, वहां उसकी कुछ लोगों से बहस हो गई, जिसके कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में भेज दिया।" अपनी पीड़ा बताते हुए रहीम ने बताया की कोर्ट में मजिस्ट्रेट ने उनके बेटे की दिमागी हालत खराब बताते हुए उसे इलाज के लिए जेल भेजा दिया। वह 14 मार्च से जेल में है, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

रहीम ने यह भी बताया कि हैदराबाद में भी उनके बेटे की दिमागी बिमारी का इलाज चला था लेकिन तब वह पूरी तरह से ठीक हो गया था। लेकिन अभी बीते दिनों रहीम को विदेशी अधिकारियों  का फोन आया।अधिकारिओं ने रहीम से अपने बेटे को वापस ले जाने को कहा। 

अब रहीम ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से दरख्वास की है कि वह इनकी मदद करें। रहीम का कहना है कि वह बेहद गरीब हैं इसलिए वह इतना खर्च नहीं उठा सकते। उन्होंने कहा 'मैं राज्य और केन्द्र सरकार से विनती करता हूं कि वे मेरे बेटे को वापस भारत लाने में मदद करें।

Web Title: Hyderabad boy arrested in Italy, Father seek's Govt. help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे