बैरागी कैंप के निकट झोपड़ियों में आग लगी

By भाषा | Updated: March 24, 2021 20:39 IST2021-03-24T20:39:25+5:302021-03-24T20:39:25+5:30

Huts near Bairagi Camp caught fire | बैरागी कैंप के निकट झोपड़ियों में आग लगी

बैरागी कैंप के निकट झोपड़ियों में आग लगी

हरिद्वार, 24 मार्च कुंभ मेला आरक्षित क्षेत्र में बैरागी कैम्प के निकट कुछ झुग्गी झोपड़ियों में बुधवार को आग लग गई जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

दोपहर बाद हुई इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल दमकल की गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचा और आग बुझाना शुरू किया लेकिन हवा के साथ आग फैलती जा रही थी।

घटनास्थल के समीप ही बैरागी संतों के शिविर होने से चिंतित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे ।

आस-पास मौजूद भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सीमा सुरक्षा बल तथा अन्य अर्द्धसैनिक बलों के जवान भी अपने-अपने शिविरों से अग्निशामक उपकरण लेकर सहायता करने के लिए पहुंचे । सभी के सम्मिलित प्रयासों से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने भी मौके का मुआयना किया और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के उपायों की जरूरत बताई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Huts near Bairagi Camp caught fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे