राजस्थान के कोटा में पति ने पत्नी और बेटे की हत्या की

By भाषा | Updated: June 2, 2021 14:54 IST2021-06-02T14:54:29+5:302021-06-02T14:54:29+5:30

Husband kills wife and son in Rajasthan's Kota | राजस्थान के कोटा में पति ने पत्नी और बेटे की हत्या की

राजस्थान के कोटा में पति ने पत्नी और बेटे की हत्या की

कोटा (राजस्थान), दो जून राजस्थान के कोटा में निर्ममता और बर्बरता का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव को सड़क पर कई मीटर तक घसीटा। इस घटना में उसका नौ महीने का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गयी।

पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

यह घटना मंगलवार रात को रामपुरा इलाके की है। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी व्यक्ति ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस उपाधीक्षक राम कल्याण ने बताया कि किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर भाटपाड़ा इलाके में रहने वाले सुनील वाल्मिकी (40) उर्फ पिंटू नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी सीमा (35) पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी सुनील उसके शव को सड़क पर 70-80 मीटर तक घसीट कर ले गया, जिसके कारण इलाके में काफी डर फैल गया।

शव को सड़क पर छोड़ने के बाद सुनील ने रामपुरा थाने में आकर अपराध स्वीकार कर आत्मसमर्पण कर दिया। इस हादसे में सुनील का बेटा अविनाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गयी। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्चे को चोट कैसे लगी।

पुलिस ने महिला और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Husband kills wife and son in Rajasthan's Kota

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे