पत्नी की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में पति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 15, 2021 14:28 IST2021-06-15T14:28:59+5:302021-06-15T14:28:59+5:30

पत्नी की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में पति गिरफ्तार
नोएडा, 15 जून नोएडा में एक व्यक्ति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी को बदनाम करने के इरादे से उसकी आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि हरियाणा के भोडसी के रहने वाले रविंद्र राघव का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था जिसके कारण वह ससुराल छोड़कर ग्रेटर नोएडा में रहने लगी तथा एक कंपनी में नौकरी करने लगी। इस बात से परेशान रविंद्र ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और अपनी पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो उस पर अपलोड कर दिया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने थाना ईकोटेक-3 में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।