जेल में बंद अलगाववादी नेता की बेटियों ने PM मोदी से लगाई गुहार, कहा- पिता बिना अनाथ हो गए हैं

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 6, 2018 09:31 AM2018-07-06T09:31:55+5:302018-07-06T09:31:55+5:30

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता शाहिद उल इस्लाम इन दिनों जेल में हैं। ऐसे में उनकी बेटियों ने पीएम मोदी ने अपने पिता को रिहा करने की गुहार लगाई है।

hurriyat leader daughters wrote letter to narendra modi | जेल में बंद अलगाववादी नेता की बेटियों ने PM मोदी से लगाई गुहार, कहा- पिता बिना अनाथ हो गए हैं

जेल में बंद अलगाववादी नेता की बेटियों ने PM मोदी से लगाई गुहार, कहा- पिता बिना अनाथ हो गए हैं

श्रीनगर, 6 जुलाई :  हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता शाहिद उल इस्लाम इन दिनों जेल में हैं। ऐसे में उनकी बेटियों ने पीएम मोदी ने अपने पिता को रिहा करने की गुहार लगाई है। खबर के अनुसार शाहिद की बेटियों ने पीएम मोदी को खत लिखकर पिता की रिहाई की बात कही है।

बेटियों ने लिखा है कि जिस देश में पीएम के नारे से मजबूर बेटियों के मन में उम्मीद की किरण जागी हैं, उसी देश में हम अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। पिता के बिना अनाथ जैसे हो गए हैं और घर कैदखाना बन गया है। जब से उनके पिता जेल गए हैं उनके ऊपर कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हो पाया है। हम उम्मीद करते हैं कि पीएम मोदी इस पर विचार करेंगे और जल्द ही कोई एक्शन लेगें। बच्चियों ने लिखा है कि बीते 11 महीनों से हमारा जीवन अनाथों जैसा हो गया है, क्योंकि हम अपने प्यारे पिता को देख भी नहीं पा रहे हैं।

 उन्होंने लिखा है कि हम  अपने पिता से जेल में मिले हैं उनकी स्थिति देखकर हम स्तब्ध थे। हम उनको छू तक नहीं पाए इतना ही नहीं बहुत की मुश्किल से हम उनको पहचान पाए थे।हमें भारत, पाकिस्तान और कश्मीर की राजनीति के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता। हम चाहते हैं कि हमारे पिता को रिहा कर दिया जाए। इतना ही नहीं खत में  लिखा गया है कि हमारे पिता को अपराधियों, नशेड़ियों के साथ रखा गया। 

इससे उनकी जिंदगी पर भी खतरा है। हमारी उनसे मुलाकात भी आतंकित कर देने वाले महौल में हुई। जब इंटरकॉम पर हम अपनी बात खत्म करने वाले थे, तब लाइन अचानक कट गई और बिजली गुल हो गई। कोई चीखा- वक्त खत्म हो गया है। हम अपने पिता को अलविदा भी नहीं कह पाए। हम प्रार्थना करते हैं कि कोई बेटी कभी तिहाड़ ना जाए।" आतंकियों को फंडिंग के मामले में एनआईए शाहिद के खिलाफ जांच कर रही है। 

Web Title: hurriyat leader daughters wrote letter to narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे