वैष्णो देवी के लिए मई में आए डेढ़ लाख ज्यादा श्रद्धालु, फिर भी भक्तों की संख्या कम

By सुरेश डुग्गर | Published: June 1, 2019 05:09 PM2019-06-01T17:09:17+5:302019-06-01T17:09:17+5:30

2018 के पहले 5 महीनों में आने वालों ने 33.60 लाख का आंकड़ा पार किया था पर इस बार यह 27.30 लाख पर आकर टिक गया है। पिछले साल मई महीने में 8.04 लाख के करीब श्रद्धालु आए थे और इस बार यह संख्या मई में बढ़ कर 9.5 लाख हो चुकी है।

Hundred and a half devotees visited Vaishno Devi in May, but still lesser devotees | वैष्णो देवी के लिए मई में आए डेढ़ लाख ज्यादा श्रद्धालु, फिर भी भक्तों की संख्या कम

पिछले साल के मुकाबले में इस साल पांच महीनों में आने वालों की कुल संख्या में अभी भी 6 लाख के करीब श्रद्धालुओं की कमी है।

वैष्णो देवी की यात्रा में लगातार होती कमी श्राइन बोर्ड के लिए चिंता का कारण बनती जा रही है। हालांकि मई महीने में पिछले साल के मुकाबले डेढ़ लाख श्रद्धालु ज्यादा आए पर अभी भी पांच महीनों का घाटा पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।

पिछले साल के मुकाबले में इस साल पांच महीनों में आने वालों की कुल संख्या में अभी भी 6 लाख के करीब श्रद्धालुओं की कमी है। इसके बहुतेरे कारण गिनाए जा रहे हैं। इनमें पुलवामा में हुए हमले, पाक कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 के अतिरिक्त लोगों का कुंभ मेले की ओर आकर्षण भी कारणों में गिना जा रहा है।

सवाल अब यह है कि श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार हो रही कमी को पूरा कैसे किया जाए। अधिकारियों को उम्मीद है कि आज से देश के विभिन्न हिस्सों में स्कूलों कालेजों में होने वाली छुट्टियों मंे भीड़ बढ़ेगी पर भीषण गर्मी के चलते पिछले कुछ दिनों से कटड़ा का सूनापन इस उम्मीद को बार बार धराशायी जरूर करता था।

2018 के पहले 5 महीनों में आने वालों ने 33.60 लाख का आंकड़ा पार किया था पर इस बार यह 27.30 लाख पर आकर टिक गया है। पिछले साल मई महीने में 8.04 लाख के करीब श्रद्धालु आए थे और इस बार यह संख्या मई में बढ़ कर 9.5 लाख हो चुकी है। बावजूद इसके चिंता की लकीरें उन व्यापारियों और होटल वालों के चेहरों पर देखी जा सकती हैं जिनकी रोजी रोटी श्रद्धालुओं से जुड़ी हुई है।

जून में क्या यह संख्या कोई रिकार्ड तोड़ पाएगी कुछ कहना असंभव है क्योंकि अभी भी कश्मीर मंें आतंकवाद सिर उठाए खड़ा है और अब आतंकियों के कदम जम्मू संभाग की ओर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जबकि सीमाओं पर बना हुआ तनाव वहीं है जिसमें सैनिकों व सैनिक साजो सामान की तैनाती कश्मीर जाने वालों के कदमों को भी रोक रही है।

Web Title: Hundred and a half devotees visited Vaishno Devi in May, but still lesser devotees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे