भाजपा सांसद रेड्डी ने कहा-शॉल या फूलों का गुच्छा नहीं, बल्कि नोटबुक लाएं जिन्हें गरीब छात्रों को वितरित किया जा सके

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 28, 2019 12:45 PM2019-05-28T12:45:06+5:302019-05-28T12:45:06+5:30

शिवसेना के नवनिर्वाचित सांसद 17वीं लोकसभा के लिए मराठी में शपथ लेंगे। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने महाराष्ट्र की 48 में से 18 सीट जीती थी। शिवसेना की सहयोगी भाजपा ने 23 सीट जीती हैं।

Humbled by the gesture to greet me with note books & story books for the needy school children. | भाजपा सांसद रेड्डी ने कहा-शॉल या फूलों का गुच्छा नहीं, बल्कि नोटबुक लाएं जिन्हें गरीब छात्रों को वितरित किया जा सके

भाजपा ने लोकसभा चुनाव में तेलंगाना में 17 में से चार सीटें जीती हैं।

Highlightsभाजपा ने लोकसभा चुनाव में तेलंगाना में 17 में से चार सीटें जीती हैं। रेड्डी तेलंगाना के पार्टी अध्यक्ष रहे हैं।बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को 303 सीटें और एनडीए को 353 सीटें मिली थीं।

तेलंगाना की सिकंदराबाद संसदीय सीट से भाजपा के नवनिवार्चित सांसद जी किशन रेड्डी ने उन्हें बधाई देने आ रहे लोगों से कहा है कि वह उनके लिए शॉल या फूलों का गुच्छा नहीं, बल्कि नोटबुक लाएं जिन्हें गरीब छात्रों को वितरित किया जा सके।


तेलंगाना में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रेड्डी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि नोटबुक आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए उपयोगी रहेगी इसलिए उन्हें चुनाव में जीत के लिए बधाई देने आ रहे लोग शॉल या फूलों का गुच्छा देने के बजाय उन्हें नोटबुक ही दें। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में तेलंगाना में 17 में से चार सीटें जीती हैं। रेड्डी तेलंगाना के पार्टी अध्यक्ष रहे हैं। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को 303 सीटें और एनडीए को 353 सीटें मिली थीं।
 

शिवसेना के सांसद मराठी में शपथ लेंगे

शिवसेना के नवनिर्वाचित सांसद 17वीं लोकसभा के लिए मराठी में शपथ लेंगे। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने महाराष्ट्र की 48 में से 18 सीट जीती थी। शिवसेना की सहयोगी भाजपा ने 23 सीट जीती हैं।

कल्याण से शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे ने सोमवार रात कहा, “सांसदों ने शपथ लेने के लिए अपनी पसंद की भाषा चुनी है। हम मराठी भाषा एवं अपनी मातृभूमि पर गर्व करते हैं और तो और शिवसेना का उदय ही मराठी भाषा को बचाने एवं बढ़ावा देने के लिए हुआ था। इसलिए हमारे सारे सांसद मराठी में शपथ लेंगे।”

भाजपा नीत राजग अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है जो इस साल अक्टूबर में होने हैं। शिवसेना राजग की पुरानी घटक है। 17वीं लोकसभा का पहला सत्र छह जून से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा। 

Web Title: Humbled by the gesture to greet me with note books & story books for the needy school children.