मानवाधिकार आयोग ने जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी
By भाषा | Updated: December 10, 2021 01:20 IST2021-12-10T01:20:16+5:302021-12-10T01:20:16+5:30

मानवाधिकार आयोग ने जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने प्रधान रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह ‘‘मानवाधिकारों को लेकर बेहद सजग थे।’’
भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के 11 अन्य अधिकारियों की बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
मानवाधिकार आयोग ने थल सेना प्रमुख रह चुके 63 वर्षीय सैन्य अधिकारी को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी।
आयोग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘एनएचआरसी, हवाई दुर्घटना में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत और अन्य सभी को कुछ पल का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।