हरियाणा में खाद की भारी किल्लत, किसान परेशान : किरण चौधरी

By भाषा | Updated: October 21, 2021 17:00 IST2021-10-21T17:00:45+5:302021-10-21T17:00:45+5:30

Huge shortage of fertilizers in Haryana, farmers upset: Kiran Choudhary | हरियाणा में खाद की भारी किल्लत, किसान परेशान : किरण चौधरी

हरियाणा में खाद की भारी किल्लत, किसान परेशान : किरण चौधरी

भिवानी, 21 अक्टूबर हरियाणा की वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने दावा किया है कि राज्य में खाद की भारी किल्लत है और किसान परेशान हैं।

किरण चौधरी ने भिवानी स्थित अपने आवास पर बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘ हरियाणा के कृषि मंत्री बार-बार कह रहे हैं कि खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत है। किसानों को सुबह से लेकर शाम तक सरकारी खरीद केंद्रों के बाहर खाद के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार का दावा है कि तीनों कृषि कानून किसानों के पक्ष में है, लेकिन इनके प्र्रतिकूल प्रभाव अभी से ही दिखाई देने लगे हैं। उन्होंने कहा ‘‘ किसानों को न तो फसलों के दाम मिल रहे हैं और न ही उनके नुकसान की भरपाई हो रही है। सरकार की भावांतर योजना पूरी तरह से असफल हो गई है। किसानों को निर्धारित मूल्य से एक हजार रुपये तक कम दाम पर बाजरा बेचना पड़ रहा है।’’

चौधरी ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार सात साल-सात काम का नारा दे रही है जबकि दीपावली पर वह लोगों को मंहगाई का बड़ा तोहफा दे रही है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हरियाणा सरकार की सिर्फ़ एक उपलब्धि है। वह है, भाईचारा ख़त्म कर हरियाणा को जलाने की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Huge shortage of fertilizers in Haryana, farmers upset: Kiran Choudhary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे