जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में वन क्षेत्र में लगी भीषण आग, सैकड़ों पेड़ जलकर राख

By भाषा | Updated: January 31, 2021 20:47 IST2021-01-31T20:47:53+5:302021-01-31T20:47:53+5:30

Huge fire in forest area in Bhaderwah of Jammu and Kashmir, burning hundreds of trees to ashes | जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में वन क्षेत्र में लगी भीषण आग, सैकड़ों पेड़ जलकर राख

जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में वन क्षेत्र में लगी भीषण आग, सैकड़ों पेड़ जलकर राख

भद्रवाह (जम्मू कश्मीर), 31 जनवरी जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में आग लगने से कैल के सैकड़ों पेड़ जलकर राख हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को केलर रेंज के घुरका खंड के कम्पार्टमेंट नंबर एक में आग लग गई और यह आग मालनाई गांव से प्रानू तक तीन किलोमीटर के क्षेत्र में फैल गई है।

अधिकारियों ने बताया कि आग अभी भी लगी हुई है और आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं।

हालांकि, स्थानीय स्वयंसेवकों ने आरोप लगाया कि वन विभाग जंगल की आग को बुझाने में विफल रहा, जिससे विभिन्न जड़ी-बूटियों की झाड़ियों के अलावा सैकड़ों कैल के पेड़ और छोटे पौधे जल गए।

भद्रवाह के संभागीय वन अधिकारी चंदर शाकेर ने संपर्क करने पर कहा कि कर्मियों का एक दल आग बुझाने के काम में लगा हुआ है और उसने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया है।

हालांकि, वन संरक्षण बल के एक क्षेत्र कर्मचारी ने कहा, "आग एक बड़े वन क्षेत्र में फैल गई है और हम इसे नियंत्रित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "केवल तीन व्यक्तियों के लिए तीन किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करना व्यावहारिक रूप से असंभव है।"

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने और कर्मियों को बुलाने के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कई फोन किए लेकिन कोई भी उनके सहयोग के लिए अभी तक नहीं पहुंचा है। उन्होंने आग बुझाने में स्थानीय स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Huge fire in forest area in Bhaderwah of Jammu and Kashmir, burning hundreds of trees to ashes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे