कॉल करते हुए कोरोना वायरस की कॉलर ट्यून सुनकर आप भी हो गए हैं परेशान, ऐसे मिलेगा छुटकारा

By स्वाति सिंह | Published: October 3, 2020 01:48 PM2020-10-03T13:48:57+5:302020-10-03T13:49:50+5:30

अगर आप भी कोरोना की कॉलर ट्यून को सुन-सुनकर परेशान हो गए हैं तो अब और परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस ट्यून सुनने से कैसे बच सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिसके बाद आप इन अजीब सी ट्यून को नहीं सुनेंगे।

How to stop coronavirus caller tune while calling, On BSNL, Jio, Vodafone, Airtel; Step By Step | कॉल करते हुए कोरोना वायरस की कॉलर ट्यून सुनकर आप भी हो गए हैं परेशान, ऐसे मिलेगा छुटकारा

अगर एक बार क्लिक करने पर आप रिंग नहीं सुन पाते तो दूसरी बार ट्राय करें शायद आपका काम हो जाए

Highlightsटेलीकॉम कंपनियों ने लोगों को अलर्ट करने के लिए अपने सभी यूजर्स के नंबर्स पर कोरोना वायरस की हेलोट्यून सेट कर दी है।यह ट्रिक कंपनी ने नहीं बल्कि कुछ यूजर्स द्वारा खुद अपनाने के बाद बताई जा रही है।

नई दिल्ली: भारत सहित कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में फैल रहा है। एक तरफ सरकार के अलग-अलग विभाग अपने लेवल पर इस बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने में लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ बड़ी टेलीकॉम कंपनियों Reliance Jio, BSNL, Airtel और Vodafone-Idea ने इसके प्रति लोगों को अलर्ट करने के लिए अपने सभी यूजर्स के नंबर्स पर कोरोना वायरस की हेलोट्यून सेट कर दी है। 

अगर आप भी कोरोना की कॉलर ट्यून को सुन-सुनकर परेशान हो गए हैं तो अब और परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस ट्यून सुनने से कैसे बच सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिसके बाद आप इन अजीब सी ट्यून को नहीं सुनेंगे।

कोरोना वायरस के कॉलर ट्यून को ऐसे बंद करें-

- इस ट्यून से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले उस शख्स को कॉल करें जिससे आप बात करना चाहते हैं।

- अब उस कोरोना वायरस मैसेज अलर्ट के बजने का इंतजार करें जो नंबर पर सेट है।

- जैसे ही मैसेज शुरू हो अपने Keypad पर 1 दबा दें।

- जैसे ही आप 1 दबाएंगे तो सामने से सुनाई देने वाला मैसेज बंद हो जाएगा और पहले की तरह आम रिंग सुनाई देने लगेगी।

- कुछ स्मार्टफोन्स में यह # दबाने से भी बंद हो रही है।

बता दें कि यह ट्रिक कंपनी ने नहीं बल्कि कुछ यूजर्स द्वारा खुद अपनाने के बाद बताई जा रही है। हालांकि,ये जरूरी नहीं कि यह ट्रिक आपके स्मार्टफोन ब्रांड या फिर सर्विस प्रोवाइडर के हिसाब से कभी काम ना करे। अगर एक बार क्लिक करने पर आप रिंग नहीं सुन पाते तो दूसरी बार ट्राय करें शायद आपका काम हो जाए।

Web Title: How to stop coronavirus caller tune while calling, On BSNL, Jio, Vodafone, Airtel; Step By Step

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे