पूरे परिवार के लिए एक मोबाइल नंबर से बनवाएं आधार PVC कार्ड, जानें कैसे करना है अप्लाई

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 5, 2022 14:38 IST2022-02-05T14:37:30+5:302022-02-05T14:38:50+5:30

अब भारतीय नागरिक एक मोबाइल नंबर के जरिये पूरे परिवार के लिए आधार PVC कार्ड बनवा सकते हैं। जानिए इसे अप्लाई करने का तरीका क्या है।

how to order Aadhaar PVC card for your family using one mobile number | पूरे परिवार के लिए एक मोबाइल नंबर से बनवाएं आधार PVC कार्ड, जानें कैसे करना है अप्लाई

पूरे परिवार के लिए एक मोबाइल नंबर से बनवाएं आधार PVC कार्ड, जानें कैसे करना है अप्लाई

Highlightsपूरे परिवार के लिए एक मोबाइल नंबर से बनवाया जा सकता है आधार PVC कार्डआधार PVC कार्ड को लेकर UIDAI ने किया ट्वीट

नई दिल्ली: भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) एक आधार पीवीसी कार्ड लेकर आया है। खास बात ये है कि इसे सिर्फ एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके समस्त परिवार के लिए ऑर्डर किया जा सकता है। यही नहीं, UIDAI ने आधार PVC कार्ड को लेकर एक ट्वीट भी किया है, जिसमें लिखा है, "अपने आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की परवाह किए बिना अब आप सर्टिफिकेशन के लिए OTP पाने के लिए किसी भी मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं। ऐसे में पूरे परिवार के लिए एक व्यक्ति आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है।"

क्या होता है आधार पीवीसी कार्ड?

बता दें कि अक्टूबर, 2019 में UIDAI ने आधार पीवीसी कार्ड को लांच करने की घोषणा की थी। इसमें डिजिटल रूप से साइन किया गया सिक्योर क्यूआर कोड होता है। इसमें कई सेफ्टी फीचर्स के साथ फोटोग्राफ और डेमोग्राफिक डिटेल दी जाती है। किसी भी व्यक्ति को आधार पीवीसी कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए 50 रुपए का शुल्क देना होता है। 

इस तरह आधार पीवीसी कार्ड को ऑनलाइन करें अप्लाई

सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।

इसके बाद 'ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड' पर क्लिक करें और यहां पर अपना 12 डिजिट्स का यूनिक आधार नंबर या 28 डिजिट्स का एनरोलमेंट दाल दीजिए।

फिर सिक्योरिटी कोड को डालिए। इसके बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करें 'यदि आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है, तो कृपया बॉक्स में चेक करें।'

अब नॉन-रजिस्टर्ड/ऑप्शनल मोबाइल नंबर डालिए और Send OTP पर क्लिक कर दीजिए।

'नियम और शर्तें' के सामने चेक बॉक्स पर क्लिक करिए।

इसके बाद OTP वेरीफिकेशन को पूरा करने के लिए Submit बटन पर क्लिक कर दीजिए।

फिर Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको पेमेंट गेटवे पेज पर क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई जैसे पेमेंट ऑप्शन्स नजर आएंगे। आपको इनमें से जिस भी ऑप्शन से पेमेंट करनी है तो उसके जरिये कर दें।

जब पेमेंट हो जाएगी तब एक डिजिटल साइन के साथ रसीद तैयार की जाएगी जो आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आपके पास एसएमएस के जरिए सर्विस रिक्वेस्ट नंबर भी भेजा जाएगा।

Web Title: how to order Aadhaar PVC card for your family using one mobile number

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे