कचरे का उचित निस्तारण नहीं करने को लेकर ग्रेटर नोएडा में हाउसिंग सोसाइटी पर जुर्माना

By भाषा | Updated: December 18, 2021 00:08 IST2021-12-18T00:08:28+5:302021-12-18T00:08:28+5:30

Housing society fined in Greater Noida for not proper disposal of waste | कचरे का उचित निस्तारण नहीं करने को लेकर ग्रेटर नोएडा में हाउसिंग सोसाइटी पर जुर्माना

कचरे का उचित निस्तारण नहीं करने को लेकर ग्रेटर नोएडा में हाउसिंग सोसाइटी पर जुर्माना

नोएडा, 17 दिसंबर ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) ने शुक्रवार को शहर में एक समूह हाउसिंग सोसाइटी पर अपशिष्ट निपटान में कथित कुप्रबंधन के लिए जुर्माना लगाया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सलील यादव के नेतृत्व में जीएनआईडीए के एक निरीक्षण दल ने पाया कि सोसाइटी में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 का उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसके तहते बड़ी सोसाइटी, शिक्षण संस्थानों आदि को कूड़े का निस्तारण खुद ही करना होता है।

अधिकारियों ने बताया कि हिमसागर सोसाइटी पर कचरे का ठीक तरह से निपटान को लेकर 11,700 रुपये का जुर्माना लगाया गया और जुर्माना राशि तीन कार्य दिवसों के भीतर जमा करने का निर्देश दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Housing society fined in Greater Noida for not proper disposal of waste

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे