Punjab: फगवाड़ा पुलिस की ईमानदारी, महिला को लौटाया 1 लाख रुपए से भरा पर्स

By भाषा | Published: May 8, 2020 02:17 PM2020-05-08T14:17:44+5:302020-05-08T14:17:44+5:30

हरगोविंद नगर में यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक महिला के पर्स को वापस कर दिया, जिसमें एक लाख रुपये रखे थे। कपूरथला जिले के भबियाना गांव की रहने वाली सुखविंदर कौर ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने और उनके पति ने अपनी बेटी की शादी के लिए गहने खरीदने के लिए एक बैंक से एक लाख रुपये निकाले थे।

honesty of phagwara police returned bag with rupee one lakh to woman | Punjab: फगवाड़ा पुलिस की ईमानदारी, महिला को लौटाया 1 लाख रुपए से भरा पर्स

फगवाड़ा पुलिस ने कायम की ईमानदारी की मिसाल, महिला को लौटाया 1 लाख रुपए से भरा पर्स।

Highlightsहरगोविंद नगर में यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक महिला के पर्स को वापस कर दिया, जिसमें एक लाख रुपये रखे थे।कपूरथला जिले के भबियाना गांव की रहने वाली सुखविंदर कौर ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने और उनके पति ने अपनी बेटी की शादी के लिए गहने खरीदने के लिए एक बैंक से एक लाख रुपये निकाले थे।

फगवाड़ा। यहां हरगोविंद नगर में यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक महिला के पर्स को वापस कर दिया, जिसमें एक लाख रुपये रखे थे। कपूरथला जिले के भबियाना गांव की रहने वाली सुखविंदर कौर ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने और उनके पति ने अपनी बेटी की शादी के लिए गहने खरीदने के लिए एक बैंक से एक लाख रुपये निकाले थे। महिला के हाथ से पर्स अंजाने में गिर गया। परेशान महिला ने पुलिस को अपना दर्द सुनाया। बुलाने पर उनके पास पहुंची, तो पुलिसकर्मी ने प्रभारी की मौजूदगी में उसे एक लाख रुपये के साथ पर्स वापस कर दिया। दंपति ने पुलिस की ईमानदारी के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।

उसने कहा, ‘‘जब मैं अपने पति की मोटर साइकिल पर पीछे की सीट पर बैठी और हरगोबिंद नगर इलाके से गुज़री, तो मेरा पर्स हाथ से फिसलकर कहीं गिर गया।’’ उसने बताया कि काफी दूर जाने के बाद मुझे इसका पता चला। उसने कहा, ‘‘जब मुझे इसका पता चला, तो हम बहुत जल्द वापस गये और पुलिस से इस बारे में पूछा।’’ इस बीच, हरगोबिंद नगर में यातायात ड्यूटी पर तैनात दो सहायक उप निरीक्षक सुरिंदरपाल सिंह और अमरजीत सिंह ने पर्स देखा और उसे उठा लिया। जब उन्होंने इसे खोला, तो उन्होंने इसमें बड़ी राशि पायी।

उन्होंने यातायात प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार को इसकी सूचना दी, जिन्होंने उन्हें कुछ देर रुकने के लिए कहा। जब परेशान महिला उनके पास पहुंची, तो उन्होंने अपने प्रभारी की मौजूदगी में उसे एक लाख रुपये के साथ पर्स वापस कर दिया। दंपति ने पुलिस की ईमानदारी के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।

Web Title: honesty of phagwara police returned bag with rupee one lakh to woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे