सोनाली फोगाट मामले में अब होगी सीबीआई जांच, गृह मंत्रालय की ओर से मिली हरी झंडी

By मनाली रस्तोगी | Published: September 12, 2022 06:07 PM2022-09-12T18:07:49+5:302022-09-12T18:09:44+5:30

हरियाणा के हिसार से भाजपा नेता सोनाली फोगाट का पिछले महीने गोवा में निधन हो गया था और उनकी मौत को हत्या का मामला माना जा रहा है। इसी क्रम में अब गृह मंत्रालय ने मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के सोमवार को आदेश दिए।

Home Ministry Recommends CBI Probe In Death Of BJP Leader Sonali Phogat | सोनाली फोगाट मामले में अब होगी सीबीआई जांच, गृह मंत्रालय की ओर से मिली हरी झंडी

सोनाली फोगाट मामले में अब होगी सीबीआई जांच, गृह मंत्रालय की ओर से मिली हरी झंडी

Highlightsकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले की सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिये।गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किये जाने के बाद गृह मंत्रालय ने यह कदम उठाया।गृह मंत्रालय ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) से मामले की जांच सीबीआई से कराने को कहा है।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोनाली फोगाट मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के सोमवार को आदेश दिए। समाचार एजेंसी एएनआई ने सोमवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। इससे पहले गोवा सरकार ने कहा था कि वह मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप देगी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हत्या का मामला केंद्रीय एजेंसी को सौंपने को कहा।

43 वर्षीय फोगाट 22-23 अगस्त की दरम्यानी रात को गोवा में मृत पायी गई थीं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किये जाने के बाद गृह मंत्रालय ने यह कदम उठाया। मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) से मामले की जांच सीबीआई से कराने को कहा है। 

सीबीआई डीओपीटी के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करती है। हरियाणा के हिसार से भाजपा नेता फोगाट की 22-23 अगस्त की दरम्यानी रात को गोवा में मृत्यु हो गई थी और उनकी मौत को हत्या का मामला माना जा रहा है। इससे पहले दिन में सावंत ने पणजी में संवाददाताओं से कहा कि गोवा पुलिस ने मामले की "बहुत अच्छी तरह से जांच" की है और उसे कुछ सुराग भी मिले हैं। 

उन्होंने कहा, "लेकिन हरियाणा के लोगों तथा सोनाली फोगाट की बेटी की मांग के कारण हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करने का निर्णय लिया है।" गोवा पुलिस ने इस मामले के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें फोगाट के दो सहयोगी शामिल हैं। पुलिस ने इन दोनों पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Home Ministry Recommends CBI Probe In Death Of BJP Leader Sonali Phogat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे