बिहार: पटना में बोले गृहमंत्री राजनाथ सिंह, देश को हिंदू-मुस्लिम में ना बांटे

By भारती द्विवेदी | Published: April 22, 2018 05:19 PM2018-04-22T17:19:35+5:302018-04-22T17:19:35+5:30

राजनाथ सिंह ने कहा- अगर चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह ने देश के लिए खुद को बलिदान किया तो अशफ़ाक़ुल्लाह ख़ाँ ने भी देश के लिए खुद की कुर्बानी दी है।

Home Minister Rajnath Singh says Don't divide the nation into Hindus and Muslims in patna | बिहार: पटना में बोले गृहमंत्री राजनाथ सिंह, देश को हिंदू-मुस्लिम में ना बांटे

बिहार: पटना में बोले गृहमंत्री राजनाथ सिंह, देश को हिंदू-मुस्लिम में ना बांटे

नई दिल्ली, 22 अप्रैल: गृहमंत्री राजनाथ सिंह पटना के पटना के मिलर हाईस्‍कूल में आयोजित एक कार्यक्रम हिस्सा लिया है। 1857 की क्रांति के स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह की 160वीं विजय दिवस के पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने हिंदू-मुस्लिम, पाकिस्तान समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है। देश में हिंदू-मुस्लिम को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा- 'देश को हिंदू-मुस्लिम में ना बांटे। अगर चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह ने देश के लिए खुद को बलिदान किया तो अशफ़ाक़ुल्लाह ख़ाँ ने भी देश के लिए खुद को बलिदान किया है।'


गृहमंत्री पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में आए दिन हो रहे हमले और घुसपैठ पर बात करते हुए कहा- 'पाकिस्तान देश को तोड़ना चाहता है लेकिन हमारी सुरक्षा बलों द्वारा उन्हें उचित जवाब मिल रहा है। पाकिस्तान नफरत फैलना चाहता है। लेकिन चिंता ना करें उन्हें वापस ट्रैक पर लाया जाएगा। मैं आप सबको आश्वासन देता हूं कि हम देश का सर झुकने नहीं देंगे।'


राजनाथ सिंह देश की लड़ाई में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका को बताते हुए कहा कि हिंदुस्तान के किसान ने अपनी करवट ली है हुंकार भरी है तब देश की तकदीर बदली है।

Web Title: Home Minister Rajnath Singh says Don't divide the nation into Hindus and Muslims in patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे