Ayodhya Verdict: गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, एनएसए और आईबी चीफ मौजूद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2019 10:31 AM2019-11-09T10:31:35+5:302019-11-09T10:31:35+5:30

अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट थोड़ी देर में अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाएगा। इससे पहले देशभर में अलर्ट जारी किया है।

Home Minister Amit Shah calls a high level security meeting at his residence | Ayodhya Verdict: गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, एनएसए और आईबी चीफ मौजूद

Ayodhya Verdict: गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, एनएसए और आईबी चीफ मौजूद

Highlightsइस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल और आईबी चीफ अरविंद कुमार भी मौजूद हैं। आरएसएस ने ट्वीट किया कि भागवत केशवकुंज परिसर में मीडिया को संबोधित करेंगे।

अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट थोड़ी देर में अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाएगा। इससे पहले देशभर में अलर्ट जारी किया है। गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार सुबह अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल और आईबी चीफ अरविंद कुमार भी मौजूद हैं। 

भागवत करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सरसंघचालक मोहन भागवत राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मालिकाना हक मामले पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद शनिवार को अपराह्न एक बजे दिल्ली में मीडिया को संबोधित करेंगे। आरएसएस ने ट्वीट किया कि भागवत केशवकुंज परिसर में मीडिया को संबोधित करेंगे।

क्या है मामला

अयोध्या मामले की 40 दिन की मैराथन सुनवाई के बाद 16 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। ये विवाद अयोध्या की 2.77 एकड़ जमीन के लिए है, जिस पर हिंदू पक्ष राम जन्म भूमि होने का दावा करते रहे हैं, जबकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वहां हमेशा से बाबरी मस्जिद थी। इस विवाद स्थल पर साल 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपना फैसला सुनाया था।

Web Title: Home Minister Amit Shah calls a high level security meeting at his residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे