BMC ने मुंबई में दी शराब की होम डिलीवरी की अनुमति, काउंटर सेल पर लगी रोक

By सुमित राय | Published: May 22, 2020 07:49 PM2020-05-22T19:49:34+5:302020-05-22T20:00:22+5:30

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चौथे चरण के बीच बृहन्मुंबई नगर निगम ने शराब की होम डिलिवरी करने की अनुमति दे दी है।

home delivery of liquor allowed in mumbai shops can use e commerce platforms | BMC ने मुंबई में दी शराब की होम डिलीवरी की अनुमति, काउंटर सेल पर लगी रोक

BMC ने मुंबई में शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबीएमसी के आदेश में कहा गया है कि शराब की होम डिलीवरी के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का उपयोग जा सकता है।नगर निगम ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी इलाकों में शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी है।

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चौथे चरण के बीच बृहन्मुंबई नगर निगम ने शराब की होम डिलीवरी करने की अनुमति दे दी है। नगर निगम ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी इलाकों में शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी है, लेकिन अब काउंटर पर शराब की बिक्री की इजाजत नहीं है।

बीएमसी के आदेश में कहा गया है कि शराब की होम डिलीवरी के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का उपयोग जा सकता है। इससे पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुंबई में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था।

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं और राज्य में अब तक 44582 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना 2940 नए मामले सामने आए, जो एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

देशभर में 118447 लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में अब तक 118447 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 3583 लोगों की मौत हो चुकी है और 48533 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और अभी भारत में कोरोना वायरस के 66330 एक्टिव केस मौजूद है।

Web Title: home delivery of liquor allowed in mumbai shops can use e commerce platforms

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे