Holi 2022: मथुरा से वाराणसी तक, हर जगह है होली की धूम, देश के अलग-अलग कोनों में कुछ ऐसे मनाई जा रही है होली, देखें तस्वीरें-वीडियो

By आजाद खान | Published: March 18, 2022 07:41 AM2022-03-18T07:41:46+5:302022-03-18T10:09:27+5:30

Holi 2022: आज होली के मौके पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है।

Holi 2022 festival is being celebrated in the country today PM Modi congratulated the countrymen by tweeting good wishes watch video | Holi 2022: मथुरा से वाराणसी तक, हर जगह है होली की धूम, देश के अलग-अलग कोनों में कुछ ऐसे मनाई जा रही है होली, देखें तस्वीरें-वीडियो

Holi 2022: मथुरा से वाराणसी तक, हर जगह है होली की धूम, देश के अलग-अलग कोनों में कुछ ऐसे मनाई जा रही है होली, देखें तस्वीरें-वीडियो

Highlightsआज पूरे देश में होली का पावन पर्व मनाया जा रहा है।पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को होली की बधाई दी है। देश के कोने-कोने से होली मनाने की तस्वीरें-वीडियो सामने आ रहे हैं।

Holi 2022: आज पूरे देश में होली मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी सारे देशवासियों को होली की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस त्योहार का स्वागत करते हुए कहा, "आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।" देश के अलग-अलग कोने से होली मनाने की तस्वीरें सामने आ रही है।  अमित शाह, राजनाथ सिंह और मुख्तार अब्बास नकवी समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने भी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। 

गुजरात के लोगों ने कुछ इस तरह होली के उपलक्ष्य में राजकोट में 'होलिका दहन' किया गया था।

मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में कुछ इस तरीके से होली का त्योहार मनाया गया है। 

मथुरा में होली का माहौल कुछ इस तरीके से दिखाई दिया है। यहां के लोगों ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में होली का जश्न मनाया है। 

राष्ट्रपति ने भी दी थी होली की बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरूवार को होली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि रंगों का त्योहार सभी के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे तथा राष्ट्र निर्माण की भावना को भी प्रबल बनाए । राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा “होली के शुभ अवसर पर, मैं देश और विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’

राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आने वाला रंगों का पर्व होली, हमारे जीवन में खुशियां और उमंग लेकर आता है तथा यह पर्व सामाजिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा, ‘‘ हर उम्र और हर वर्ग के बच्चे, युवा, पुरुष और महिलाएं पूरे उल्लास के साथ इस त्योहार को मनाते हैं।’’ कोविंद ने कहा, ‘‘ मेरी कामना है कि रंगों का यह त्योहार सभी के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे तथा राष्ट्र निर्माण की भावना को भी प्रबल बनाए।”

झारखंड में होली की मिलेगी 2 दिन की छुट्टी

झारखंड सरकार ने पूर्व में घोषित होली के अवकाश 18 मार्च के अतिरिक्त इस वर्ष 19 मार्च को भी होली का अवकाश घोषित किया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि झारखंड सरकार ने आज अधिसूचना जारी कर अब 19 मार्च को भी होली का आधिकारिक अवकाश घोषित किया है।

राज्य में 18 मार्च को पहले से ही होली का अवकाश निर्धारित था। देश के अनेक हिस्सों में 19 मार्च को ही होली का अवकाश मनाया जा रहा है क्योंकि सूर्योदय में प्रतिपदा 19 मार्च को ही पड़ रही है।
 

Web Title: Holi 2022 festival is being celebrated in the country today PM Modi congratulated the countrymen by tweeting good wishes watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे