भारतीय कंपनी HLL ने तैयार किया तेजी से कोरोना को जांच करने वाला किट, ICMR ने दी मान्यता

By सुमित राय | Published: April 7, 2020 06:20 PM2020-04-07T18:20:10+5:302020-04-07T18:50:26+5:30

एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड ने कोविड-19 की जांच के लिए रैपिंड एंडी बॉडी डायग्नोसिस किट तैयार किया है।

HLL Lifecare Limitedhas developed rapid antibody diagnostic kit for COVID-19 | भारतीय कंपनी HLL ने तैयार किया तेजी से कोरोना को जांच करने वाला किट, ICMR ने दी मान्यता

एचएलएल के किट को एनआईवी पुणे तथा आईसीएमआर ने इस्तेमाल के लिए मंजूर किया गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएचएलल लाइफकेयर लिमिटेड ने रैपिड डायग्नोस्टिक एंटीबॉडी किट तैयार किया है।एचएलल लाइफकेयर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत संचालित होती है।

वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की कई कंपनियां कूद पड़ी हैं और इस क्रम में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड को बड़ी सफलता मिली है। एचएलल लाइफकेयर, जो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत संचालित होती है उसने रैपिड डायग्नोस्टिक एंटीबॉडी किट तैयार किया है।

एचएलएल ने जो किट बनाया है वह मरीज के सीरम, प्लाज्मा या खून लेकर नोवेल कोरोना वायरस IgM/IgG एंटीबॉडी की पहचान कर सकता है। एचएलएल के इस किट को एनआईवी पुणे तथा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के द्वारा भारत में इस्तेमाल के लिए मंजूर किया गया है।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और स्वास्थ्य मंत्रायल की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक भारत में 4421 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 117 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। हालांकि 354 लोग ऐसे भी हैं जो इस गंभीर बीमारी से जंग जीतकर ठीक भी हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 354 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान आठ लोगों की मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को 24 घंटों के दौरान 693 नए मामले सामने आए थे और 30 मरीजों की मौत हुई थी।

Web Title: HLL Lifecare Limitedhas developed rapid antibody diagnostic kit for COVID-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे