पुलिस हिरासत में चार अप्रैल तक भेजा गया हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी नवीद मुश्ताक

By भाषा | Published: March 28, 2020 04:33 PM2020-03-28T16:33:02+5:302020-03-28T16:33:02+5:30

पुलिस ने अदालत से कहा कि वह और मामले के अन्य आरोपी दिल्ली तथा देश के अन्य हिस्सों में आतंकी हमले को अंजाम देने तथा सुरक्षा प्राप्त लोगों की हत्या करने की साजिश रच रहे थे। पुलिस उपाधीक्षक सिंह को हिजबुल के दो आतंकवादियों को अपने वाहन से कथित तौर पर ले जाने को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Hizbul Mujahideen terrorist sent to police custody till April 4 | पुलिस हिरासत में चार अप्रैल तक भेजा गया हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी नवीद मुश्ताक

दिल्ली की एक अदालत ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारी दविन्दर सिंह की गिरफ्तारी से संबंधित मामले में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को चार अप्रैल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Highlightsदिल्ली की एक अदालत ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारी दविन्दर सिंह की गिरफ्तारी से संबंधित मामले में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को चार अप्रैल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।पुलिस उपाधीक्षक सिंह को हिजबुल के दो आतंकवादियों को अपने वाहन से कथित तौर पर ले जाने को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलिस अधिकारी दविन्दर सिंह की गिरफ्तारी से संबंधित मामले में हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के एक कथित आतंकवादी को चार अप्रैल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। विशेष न्यायाधीश गुरविंदर पाल सिंह ने सैयद नवीद मुश्ताक को शुक्रवार को चार अप्रैल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। 

इससे पहले, पुलिस ने अदालत से कहा कि वह और मामले के अन्य आरोपी दिल्ली तथा देश के अन्य हिस्सों में आतंकी हमले को अंजाम देने तथा सुरक्षा प्राप्त लोगों की हत्या करने की साजिश रच रहे थे। पुलिस उपाधीक्षक सिंह को हिजबुल के दो आतंकवादियों को अपने वाहन से कथित तौर पर ले जाने को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 

उसे जनवरी में जम्मू कश्मीर पुलिस ने निलंबित कर दिया था। मुश्ताक की हिरासत मांगते हुए पुलिस ने आरोप लगाया कि आरोपी शोपियां जिले का हिजबुल कमांडर है और उसका आका पाकिस्तान में है। दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ जम्मू कश्मीर की हीरानगर जेल से सिंह को दिल्ली लाया था। 

Web Title: Hizbul Mujahideen terrorist sent to police custody till April 4

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे