6 जुलाई का इतिहास : नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने महात्मा गांधी को 'राष्ट्रपिता' कहा, दलाई लामा का जन्म

By भाषा | Published: July 6, 2020 08:18 AM2020-07-06T08:18:28+5:302020-07-06T08:18:28+5:30

1944 में आज के ही दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने महात्मा गांधी को पहली बार ‘राष्ट्रपिता’ के संबोधन से पुकारा.

History of July 6: Netaji Subhash Chandra Bose called Mahatma Gandhi the 'Father of the Nation', birth of Dalai Lama | 6 जुलाई का इतिहास : नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने महात्मा गांधी को 'राष्ट्रपिता' कहा, दलाई लामा का जन्म

महात्मा गांधी (फाइल फोटो)

Highlights1959 : वेल्लूर अस्पताल में पहली सफल ओपन हार्ट सर्जरी की गई। 1892 : दादा भाई नौरोजी ब्रिटेन की संसद में चुने जाने वाले प्रथम अश्वेत एवं भारतीय बने। 

व्यावहारिक नीतिशास्त्र के महान दार्शनिक पीटर सिंगर का जन्म 1945 में छह जुलाई को हुआ था। व्यावहारिक नीतिशास्त्र को नया आयाम देने वाले सिंगर को पशुओं के अधिकार और वैश्विक गरीबी के विश्लेषण के लिए खास तौर पर जाना जाता है। सिंगर को नारीवाद, पर्यावरणवाद और गर्भपात संबंधी अधिकारों की सूक्ष्म विवेचना के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में छह जुलाई के दिन एक बड़ा मोड़ आया जब ‘ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से प्रसिद्ध बुद्धिजीवी, शिक्षाविद्, समाजकर्मी कारोबारी एवं राजनीतिज्ञ दादा भाई नौरोजी छह जुलाई 1892 को ब्रिटेन की संसद के लिए चुने गए। किसी भारतीय को पहली बार ब्रिटिश संसद में अपनी बात रखने का मौका मिला। एक औपनिवेशिक राष्ट्र के लिए यह अवसर बहुत दुर्लभ था जब उसे शासक वर्ग के साथ सीधे संवाद करने का अवसर मिला। 

देश दुनिया के इतिहास में छह जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 

1787 : सिबपुर में इंडियन बोटेनिकल गार्डन की स्थापना। 

1885 : महान वैज्ञानिक लुई पाश्चर ने रेबीज रोधी टीके का पहली बार इस्तेमाल किया। 

1892 : दादा भाई नौरोजी ब्रिटेन की संसद में चुने जाने वाले प्रथम अश्वेत एवं भारतीय बने। 

1901 : श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म। 

1935 : तिब्बत समुदाय के 14 वें एवं वर्तमान गुरू दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो का जन्म। 

1944 : नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने महात्मा गांधी को पहली बार ‘राष्ट्रपिता’ के संबोधन से पुकारा। 

1947 : सोवियन संघ में एके-47 रायफलों का निर्माण शुरू । 

1959 : वेल्लूर अस्पताल में पहली सफल ओपन हार्ट सर्जरी की गई। 

1964 : मलावी (पूर्व में न्यासालैंड) को ब्रिटेन से आजादी मिली। 

2006 : नाथूला दर्रा 44 साल बाद खोला गया। 

1946 : महान नैतिक दार्शनिक पीटर सिंगर का जन्म 

1986 : भारतीय राजनीतिज्ञ बाबू जगजीवन राम का निधन 

2002: चर्चित भारतीय उद्योगपति धीरूभाई अंबानी का निधन 

Web Title: History of July 6: Netaji Subhash Chandra Bose called Mahatma Gandhi the 'Father of the Nation', birth of Dalai Lama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे