हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड प्रधानमंत्री राहत कोष में देगी 26.5 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: March 30, 2020 09:19 PM2020-03-30T21:19:36+5:302020-03-30T21:19:36+5:30

एचएएल के सीएमडी आर माधवन ने बताया, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार के प्रयासों में सहयोग के लिए एचएएल की ओर से यह एक छोटा सा कदम है।

Hindustan Aeronautics Limited to give Rs 26.5 crore to Prime Minister's Relief Fund | हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड प्रधानमंत्री राहत कोष में देगी 26.5 करोड़ रुपये

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड प्रधानमंत्री राहत कोष में देगी 26.5 करोड़ रुपये

Highlightsरिलायंस इंडस्ट्री ने भी पीएम केयर फंड में 500 करोड़ देने की घोषणा की है।इसके अलावा रिलायंस महाराष्ट्र और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 5-5 करोड़ रु देगी।

बेंगलुरु: हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड अपने सीएसआर कोष से प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में 20 करोड़ रुपये देगी। बेंगलुरु मुख्यालय वाले रक्षा उपक्रम एचएएल के कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन भी देने का संकल्प लिया है।

यह रकम 6.25 करोड़ रुपये होगी। एचएएल के सीएमडी आर माधवन ने बताया, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार के प्रयासों में सहयोग के लिए एचएएल की ओर से यह एक छोटा सा कदम है।’’ 

वहीं, रिलायंस इंडस्ट्री ने भी पीएम केयर फंड में 500 करोड़ देने की घोषणा की है। इसके अलावा रिलायंस महाराष्ट्र और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 5-5 करोड़ रु देगी। साथ ही कंपनी की ओर से 5 लाख लोगों को अगले 10 दिनों तक खाना भी मुहैया कराया जाएगा। यानी 50 लाख के करीब खानों का इंतजाम किया जा रहा है। इससे पहले रिलायंस फाउंडेशन ने 100 बिस्तरों का पहला कोवड-19 अस्पताल भी जरूरत पड़ने पर मात्र 2 हफ्तों में तैयार किया था। 

रिलायंस 1 लाख मास्क और हजारों की संख्या में PPE पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट भी तैयार कर रहा है। ताकि देश के स्वास्थ्यकर्मियों का ख्याल रखा जा सके। इमरजेंसी वाहनों में फ्री ईंधन और डबल डेटा की रिलायंस पहले से ही उपलब्ध करा रहा है।

Web Title: Hindustan Aeronautics Limited to give Rs 26.5 crore to Prime Minister's Relief Fund

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे