"खतरे में हैं हिंदू, बंगाल के हालात कश्मीर से भी बदतर"- शुभेंदु अधिकारी बोले- टीएमसी नेता शेख सुफियान जिम्मेदार, सीआरपीएफ तैनात हो

By आजाद खान | Published: February 11, 2022 12:07 PM2022-02-11T12:07:46+5:302022-02-11T12:09:53+5:30

शुभेंदु अधिकारी ने केंद्र से कहकर बंगाल में सीआरपीएफ की तैनाती की मांग भी की है।

Hindus are danger situation Bengal worse than Kashmir Shubhendu Adhikari said TMC leader Sheikh Sufiyan responsible CRPF deployed | "खतरे में हैं हिंदू, बंगाल के हालात कश्मीर से भी बदतर"- शुभेंदु अधिकारी बोले- टीएमसी नेता शेख सुफियान जिम्मेदार, सीआरपीएफ तैनात हो

"खतरे में हैं हिंदू, बंगाल के हालात कश्मीर से भी बदतर"- शुभेंदु अधिकारी बोले- टीएमसी नेता शेख सुफियान जिम्मेदार, सीआरपीएफ तैनात हो

Highlightsशुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर टीएमसी पर निशाना साधा है।इनका दावा है कि चुनाव बाद हिंसा में करीब 1 लाख लोगों का पड़ोसी राज्यों में पलायन हुआ है। उन्होंने बंगाल की हालत कश्मीर से भी बदतर बताई है।

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर टीएमसी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान हुई हिंसा और महिलाओं पर अत्याचारों के लिए टीएमसी नेता शेख सुफियान जिम्मेदार है। अधिकारी ने आगे कहा है कि बंगाल में हिंदू खतरे में हैं और यहां की स्थिति को कश्मीर से भी बदतर है। उन्होंने कई हिंदुओं के राज्य छोड़ने की भी बात कही है। 

टीएमसी पर लगाया 'लोकतंत्र के लिए गैस चैंबर' जैसी स्थिति पैदा करने का आरोप

शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हिंसा के लिए टीएमसी नेता शेख सुफियान जिम्मेदार है। उन्होंने बंगाल की हालत कश्मीर से भी ज्यादा खराब बताया है और कहा कि यहां पर हिंदू खतरे में हैं। शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि चुनाव बाद हिंसा में करीब 1 लाख लोगों ने राज्य छोड़ा है। 

अधिकारी ने आगे कहा कि टीएमसी ने बंगाल में नागरिक चुनावों को प्रभावित करने के लिए 'लोकतंत्र के लिए गैस चैंबर' जैसी स्थिति पैदा कर दी है। वह इसकी शिकायत के लिए राज्य चुनाव आयोग से मिले हैं और केंद्र से यहां पर सीआरपीएफ तैनात करने की मांग भी की है। 

सेख सुफियान समेत 11 लोगों पर मामला है दर्ज

आपको बता दें कि नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनावी एजेंट शेख सुफियान पर आरोप पर आरोप लग रहे हैं। टीएमसी नेता पर रेप का भी आरोप लगा है। इस मामले में सेख सुफियान समेत 11 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को ही शेख सुफियान की अग्रिम जमानत मंजूर की है। वहीं इस मामले में कोर्ट ने शेख सुफियान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। 

नंदीग्राम समेत पूर्वी मिदनापुर में कई जगहों पर टीएमसी पर यह आरोप लगा था कि उसके लोगों ने यहां तोड़फोड़ और मारपीट की है। यही नहीं 3 मई को नंदीग्राम में एक महिला के साथ रेप का भी मामला सामने आया था। इन सब मामले में शेख सूफियान भी एक आरोपी है। 

Web Title: Hindus are danger situation Bengal worse than Kashmir Shubhendu Adhikari said TMC leader Sheikh Sufiyan responsible CRPF deployed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे