हिन्दू महासभा ने ग्वालियर में मनाया गोडसे का 112वां जन्मदिन

By भाषा | Updated: May 19, 2021 18:29 IST2021-05-19T18:29:17+5:302021-05-19T18:29:17+5:30

Hindu Mahasabha celebrates Godse's 112th birthday in Gwalior | हिन्दू महासभा ने ग्वालियर में मनाया गोडसे का 112वां जन्मदिन

हिन्दू महासभा ने ग्वालियर में मनाया गोडसे का 112वां जन्मदिन

ग्वालियर (मप्र), 19 मई हिंदू महासभा ने बुधवार को ग्वालियर में अपने दफ्तर में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का 112वां जन्मदिवस मनाया और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने बताया, ‘‘बुधवार को ग्वालियर में दौलतगंज स्थित हिंदू महासभा कार्यालय में गोडसे के 112वें जन्मदिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोरोना महामारी के बीच कोविड नियमों का पालन करते हुए गोडसे की पूजा में केवल चार कार्यकर्ता ही उपस्थित थे।’’

उन्होंने दावा किया कि इसके अलावा हिन्दू महासभा से जुड़े करीब 5,356 घरों में व्यक्तिगत रूप से गोडसे की जयंती पर पूजा की गई।

भारद्वाज ने कहा कि इसके साथ 100 से ज्यादा जरुरतमंदो को भोजन भी कराया गया। अब आज शाम को घरों में दीपक भी प्रज्जवलित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया। इसके अलावा बुधवार को पहले गोडसे के जन्मदिन पर ग्वालियर में प्रतिमा स्थापित करने की योजना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस कार्यक्रम को टाल दिया गया।

उल्लेखनीय है कि नवंबर 2017 में ग्वालियर में हिंदू महासभा ने गोडसे की प्रतिमा स्थापित करके मंदिर बनाने का प्रयास किया था, जिसे बाद में पुलिस ने वहां से हटाकर प्रतिमा को जब्त कर लिया था। उसके बाद हर वर्ष हिंदू महासभा के कार्यकर्ता गोडसे की जन्म और मृत्यु दिवस कार्यक्रम आयोजित करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindu Mahasabha celebrates Godse's 112th birthday in Gwalior

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे