हिंदू कालेज के पूर्व छात्रों ने कोविड-19 महामारी के कारण दिक्कतों का सामना कर रहे छात्रों को दिए 13 लाख रुपये

By भाषा | Updated: January 27, 2021 17:33 IST2021-01-27T17:33:39+5:302021-01-27T17:33:39+5:30

Hindu college alumni gave Rs 13 lakh to students facing difficulties due to Kovid-19 epidemic | हिंदू कालेज के पूर्व छात्रों ने कोविड-19 महामारी के कारण दिक्कतों का सामना कर रहे छात्रों को दिए 13 लाख रुपये

हिंदू कालेज के पूर्व छात्रों ने कोविड-19 महामारी के कारण दिक्कतों का सामना कर रहे छात्रों को दिए 13 लाख रुपये

नयी दिल्ली, 27 जनवरी हिंदू कालेज के पूर्व छात्र संघ (ओएसए) ने कालेज के उन छात्रों को 13 लाख से अधिक रुपये दान दिए जो कोविड-19 महामारी के कारण दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।

ओएसए के अध्यक्ष रवि बर्मन ने कहा, “कोरोना के कारण शिक्षा नहीं रुकनी चाहिए। हम सभी अपने कालेज के छात्रों की वित्तीय स्थिति समझ सकते हैं इसलिए हम उन तक पहुंच कर मदद करना चाहते हैं। सभी छात्र देश का भविष्य हैं, वह हमारे अपने परिवार के सदस्य की तरह हैं। आज हमारे सामने बहुत सी चुनौतियां हैं, यदि सब तक शिक्षा पहुंचती है तो हम सभी मिलकर चुनौतियों का सामना कर पाएंगे।”

उन्होंने कहा, “महामारी शिक्षा अनुदान के पहले चरण में ओएसए ने पहले ही 35 छात्रों को कुल 6,16,196 रुपये दिए थे। दूसरी सूची में हम 45 छात्रों को 7,72,662 रुपये की सहायता दे रहे हैं। इन चुने हुए छात्रों को व्यक्तिगत रूप से सूचना दी गई है और जल्दी ही इन्हें बैंक खातों में सीधे पैसा दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindu college alumni gave Rs 13 lakh to students facing difficulties due to Kovid-19 epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे