Himachal Pradesh: सुक्खू सरकार से विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, कहा- 'मंत्री होने के बावजूद, मुझे नजरअंदाज किया गया'

By आकाश चौरसिया | Published: February 28, 2024 11:04 AM2024-02-28T11:04:56+5:302024-02-28T11:16:22+5:30

मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू सरकार से पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा कि जिस तरह के संदेश विभाग में भेजे जाते हैं, वो कहीं न कहीं उन्हें कमजोर करने की कोशिश की जा रही थी।

Himachal Pradesh Vikramaditya Singh resigned from post of minister from Sukhu government said Despite being a minister I ignored | Himachal Pradesh: सुक्खू सरकार से विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, कहा- 'मंत्री होने के बावजूद, मुझे नजरअंदाज किया गया'

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsहिमाचल प्रदेश में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पद से इस्तीफा दियाविक्रमादित्य कहा कि उन्हें नजरअंदाज किया गयाकांग्रेस पार्टी के समक्ष इसे लेकर बार-बार उठाया, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया- विक्रमादित्य

Himachal Pradesh: मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू सरकार से पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा, "मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मुझे एक मंत्री के तौर पर अपमानित करने का काम किया गया है"। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिस तरह के संदेश विभाग में भेजे जाते हैं, वो कहीं न कहीं उन्हें कमजोर करने की कोशिश की गई। उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो किसी भी दबाव में नहीं आने वाले हैं। 

पार्टी के समक्ष विषयों को रखा..
यही नहीं हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ये भी बताया कि कांग्रेस के मौजूदा विधायकों के साथ कहीं न कहीं अनदेखी हुई है, विधायकों की आवाज दबाने की कोशिश की गई है, जिसके कारण वे आज इस कगार पर आ खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि लगातार इन विषयों को पार्टी नेतृत्व के समक्ष भी उठाया गया है, लेकिन उसका जिस तरह से सरोकार लेना चाहिए था, वो नहीं लिया गया।

हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "जो वास्तविक परिस्थितियां है उसके बारे में मैंने पार्टी हाईकमान को अवगत कराया है। अब गेंद उनके पाले में है, अब उन्हें फैसला लेना है कि उनका कदम क्या होगा। आने वाले समय में जो भी होगा वह पार्टी हाईकमान के साथ विचार-विमर्श करके किया जाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि जो भी फैसला लिया जाएगा वह संगठन, पार्टी और इस राज्य के लोगों के व्यापक हित में लिया जाएगा।"

दूसरी ओर बीते मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर जिन 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी, वे भी पंचकुला से शिमला के लिए रवाना हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो ऐसे समय में बड़े उलेटफेर की संभावना जताई जा रही है। 

Web Title: Himachal Pradesh Vikramaditya Singh resigned from post of minister from Sukhu government said Despite being a minister I ignored

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे