हिमाचल प्रदेश सरकार ने एनजीटी से कहा, मैकलॉडगंज में नई इमारतों के निर्माण को मंजूरी नहीं दी
By भाषा | Updated: December 17, 2020 19:39 IST2020-12-17T19:39:07+5:302020-12-17T19:39:07+5:30

हिमाचल प्रदेश सरकार ने एनजीटी से कहा, मैकलॉडगंज में नई इमारतों के निर्माण को मंजूरी नहीं दी
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर हिमाचल प्रदेश की सरकार ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को सूचित किया है कि कांगड़ा जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैकलॉडगंज में नई इमारतों के निर्माण को मंजूरी नहीं दी गई है।
एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की पीठ को धर्मशाला नगर निगम के आयुक्त ने अवगत कराया कि मौके पर किए गए सत्यापन संबंधी रिपोर्ट के बाद नगर निकाय ने मैकलॉडगंज में निर्माण गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगा दी है।
हालांकि, 18 वाणिज्यिक इकाइयों को अनुमति/पूर्ण प्रमाण पत्र धर्मशाला नगर निगम द्वारा दिया गया है जिनमें दो वाणिज्यक इमारतों के लिए ऑनलाइन निर्माण योजना और चार वाणिज्यिक इमारतों के लिए ऑफलाइन योजना मंजूरी शामिल है।
पीठ को बताया गया, ‘‘ हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मैकलॉडगंज और मनाली में होटल या गेस्ट हाउस बनाने के लिए कोई नई मंजूरी या अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है और न ही इन दोनों स्थानों पर नए निर्माण की मंजूरी तब तक दी जाएगी जब तक ठोस कचरा प्रबंधन और जलापूर्ति की उचित व्यवस्था नहीं हो जाती।’’
गौरतलब है कि एनजीटी ने वर्ष 2017 में हिमाचल प्रदेश के हरित, वन या मुख्य क्षेत्रों में और राष्ट्रीय राजमार्ग के तीन मीटर के दायरे में किसी भी निर्माण पर रोक लगा दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।