हिमाचल प्रदेशः आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी समेत तीन नेता भाजपा में शामिल, मनीष सिसोदिया ने कहा- महिलाओं से गंदी गंदी बातें करनेवाले शख्स को बीजेपी ने...

By अनिल शर्मा | Published: April 9, 2022 11:39 AM2022-04-09T11:39:50+5:302022-04-09T11:50:19+5:30

अनूप केसरी व अन्य आप नेताओं के भाजपा में जाने को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने उस आदमी का स्वागत किया है जिसको पार्टी निकालने वाली थी।

Himachal Pradesh aap state president Anoop Kesari join BJP Manish Sisodia reacted | हिमाचल प्रदेशः आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी समेत तीन नेता भाजपा में शामिल, मनीष सिसोदिया ने कहा- महिलाओं से गंदी गंदी बातें करनेवाले शख्स को बीजेपी ने...

हिमाचल प्रदेशः आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी समेत तीन नेता भाजपा में शामिल, मनीष सिसोदिया ने कहा- महिलाओं से गंदी गंदी बातें करनेवाले शख्स को बीजेपी ने...

Highlightsहिमाचल प्रदेश के आप नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधाआप नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम उन्हें पार्टी से निकालने वाले थे

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के AAP(आम आदमी पार्टी) के अध्यक्ष अनूप केसरी, समेत AAP के अन्य नेता सतीश ठाकुर और इकबाल सिंह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। आप नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर अनुराग ठाकुर ने बधाई दी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। 

ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर अपने कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा, AAP के ये तीनों नेता भाजपा में शामिल हुए। अरविंद केजरीवाल आम आदमी की पार्टी की बात करते हैं और दूसरी तरफ़ अपने ही कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हैं। जिन लोगों ने पसीना बहाकर पार्टी को खड़ा किया। उन्होंने उन्हें ही अपने रथ पर खड़ा करने का मौका नहीं दिया

वहीं अनूप केसरी व अन्य आप नेताओं के भाजपा में जाने को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने उस आदमी का स्वागत किया है जिसको पार्टी निकालने वाली थी।

मनीष सिसोदिया ने कहा,  रात को 12 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष(जेपी नड्डा) और उनके केंद्रीय मंत्री (अनुराग ठाकुर) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP पार्टी के ऐसे व्यक्ति को भाजपा में शामिल करते हैं, जिसके खिलाफ AAP को शिकायतें मिली हुई हैं कि वे महिलाओं से गंदी बातें करते थे।  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा आदमी जिसके खिलाफ हम जांच कराने वाले थे और जिस व्यक्ति को हम पार्टी से निकालने वाले थे, ऐसे व्यक्ति को भाजपा ने गले लगाकर अपनी पार्टी में स्वागत किया है।

Web Title: Himachal Pradesh aap state president Anoop Kesari join BJP Manish Sisodia reacted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे