हिमाचल चुनाव 2022: ‘कट्टर ईमानदार’ होने का दावा करने वाले सबसे भ्रष्ट हैं, पीएम मोदी ने बोला 'आप' पर हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 5, 2022 06:25 PM2022-11-05T18:25:18+5:302022-11-05T18:25:18+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे खुद को ‘कट्टर ईमानदार’ कहते हैं, लेकिन सबसे भ्रष्ट हैं और समाज को विभाजित करने की साजिश में लगे हैं।

Himachal Poll 2022 "Those Who Call Themselves Kattar Imaandaar, Are Most Corrupt"says PM Modi | हिमाचल चुनाव 2022: ‘कट्टर ईमानदार’ होने का दावा करने वाले सबसे भ्रष्ट हैं, पीएम मोदी ने बोला 'आप' पर हमला

हिमाचल चुनाव 2022: ‘कट्टर ईमानदार’ होने का दावा करने वाले सबसे भ्रष्ट हैं, पीएम मोदी ने बोला 'आप' पर हमला

Highlightsपीएम मोदी के इस बयान को कई लोगों ने आप पर हमले के रूप में देख रहे हैं ‘आप’ अक्सर खुद को ‘कट्टर ईमानदार’ के रूप में वर्णित करती है भाजपा को चुनौती देने के लिए कांग्रेस के साथ चुनाव मैदान में है 'आप'

सोलन (हिमाचल प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लोगों को ‘‘स्वार्थी समूहों’’ के खिलाफ आगाह करते हुए शनिवार को कहा कि वे खुद को ‘कट्टर ईमानदार’ कहते हैं, लेकिन सबसे भ्रष्ट हैं और समाज को विभाजित करने की साजिश में लगे हैं। उनके इस बयान को कई लोगों ने आम आदमी पार्टी (आप) पर हमले के रूप में देखा गया। 

‘आप’ अक्सर खुद को ‘कट्टर ईमानदार’ के रूप में वर्णित करती है और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती देने के लिए कांग्रेस के साथ चुनाव मैदान में भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार, स्वार्थपूर्ण राजनीति और भाई-भतीजावाद की ‘‘गारंटी’’ है। 

मोदी ने कहा कि भाजपा के कार्य और संकल्प मजबूत है जबकि कांग्रेस में अनिश्चितता, अनिर्णय और अराजकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को भाजपा सरकार की जरूरत है क्योंकि इससे उसे स्थिरता मिलेगी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी। 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली में तीन दशक से अस्थिरता थी, सरकारें आईं और गईं, चुनाव में हजारों करोड़ रुपये बर्बाद हुए...ऐसा बार-बार हुआ। तब लोगों ने फैसला किया कि एक स्थिर सरकार ही देश की किस्मत बदल सकती है और 2014 में लोगों ने स्थिर सरकार को वोट दिया और हमने भी लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।’’ 

उन्होंने उत्तराखंड और गोवा का उदाहरण देते हुए कहा कि छोटे राज्यों में अस्थिर सरकारों का इतिहास रहा है, लेकिन अब इनमें से कई राज्य स्थिर सरकारों की ओर देख रहे हैं और भाजपा को फिर से चुना जा रहा है। मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस शासन के दौरान, कई स्वार्थी और निहित स्वार्थी समूह उभरे जो देश और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में अस्थिरता देखना चाहते थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘इस कारण वे एक स्थिर सरकार को सत्ता में आने से रोकते हैं। छोटे राज्यों को हमेशा इन स्वार्थी समूहों ने निशाना बनाया है। वे झूठे वादे करते हैं, कुछ सीट जीतते हैं और अपने हितों के लिए काम करते हैं। वे खुद को ‘कट्टर ईमानदार’ कहते हैं, लेकिन वे सबसे भ्रष्ट हैं और समाज को बांटने की साजिश रचते हैं।’’ उन्होंने आगाह किया कि हिमाचल प्रदेश को ऐसे समूहों से सावधान रहना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि सोलन ने इतनी व्यापक प्रतिक्रिया के साथ यह संदेश दिया है कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की ‘डबल इंजन’ की सरकार फिर से बनेगी। मोदी ने कहा, ‘‘आपको भाजपा उम्मीदवार को याद रखने की जरूरत नहीं है, जब आप वोट डालने जाते हैं तो केवल ‘कमल’ का चिन्ह याद रखें। मैं आपके पास ‘कमल’ लेकर आया हूं, जहां भी आपको ‘कमल’ का चिन्ह दिखाई देता है, यानी वह भाजपा है और मोदी जी आपके पास आए हैं।’’

(कॉपी भाषा एजेंसी)

Web Title: Himachal Poll 2022 "Those Who Call Themselves Kattar Imaandaar, Are Most Corrupt"says PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे