हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता पांच प्रतिशत बढ़ाया

By भाषा | Published: January 26, 2020 06:44 AM2020-01-26T06:44:31+5:302020-01-26T06:44:31+5:30

Himachal government increased dearness allowance of employees, pensioners by five percent | हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता पांच प्रतिशत बढ़ाया

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर। (फाइल फोटो)

Highlightsहिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता पांच प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की।महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी से राज्य सरकार के खजाने पर 250 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता पांच प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने राज्य के 50वें स्थापना दिवस के मौके पर बिलासपुर जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी से राज्य सरकार के खजाने पर 250 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। ठाकुर ने झंदत्ता में लोक निर्माण विभाग के मंडलीय कार्यालय खोलने की घोषणा की। इसके अलावा शहीद अश्विनी कुमार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, झंदत्ता की अतिरिक्त इमारत के लिए तीन करोड़ रुपये देने की घोषणा की।

ठाकुर ने कहा कि राज्य के 50वें स्थापना दिवस का जश्न मनाने के लिए प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सालभर में 51 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम राज्य की विकास यात्रा को दिखाने के लिए होंगे। उन्होंने लोगों से इस समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया।

Web Title: Himachal government increased dearness allowance of employees, pensioners by five percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे