Himachal Assembly Result: राजीव शुक्ला बोले- विधायकों को शिमला बुलाना है या चंडीगढ़ इसपर शाम तक करेंगे फैसला

By मनाली रस्तोगी | Published: December 8, 2022 03:02 PM2022-12-08T15:02:03+5:302022-12-08T15:02:48+5:30

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले से ही चंडीगढ़ में हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और मैं चंडीगढ़ जा रहे हैं और शाम तक फैसला करेंगे कि विधायकों को शिमला बुलाना है या चंडीगढ़।

Himachal Assembly Election Results 2022 will be deciding by evening whether to call MLAs to Shimla or Chandigarh | Himachal Assembly Result: राजीव शुक्ला बोले- विधायकों को शिमला बुलाना है या चंडीगढ़ इसपर शाम तक करेंगे फैसला

Himachal Assembly Result: राजीव शुक्ला बोले- विधायकों को शिमला बुलाना है या चंडीगढ़ इसपर शाम तक करेंगे फैसला

Highlightsहिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आ रहे रुझानों के अनुसार कांग्रेस राज्य में आगे चल रही है।निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दोपहर 1:30 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 39 और भाजपा 26 सीटों पर आगे है।

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आ रहे रुझानों के अनुसार कांग्रेस राज्य में आगे चल रही है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दोपहर 1:30 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 39 और भाजपा 26 सीटों पर आगे है। इस बीच कांग्रेस ने भूपेश बघेल, राजीव शुक्ला और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जिम्मेदारी दी है कि वे विधायकों को एकजुट रखें और सरकार के गठन को लेकर बातचीत करें।

बता दें कि कुछ ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को कांग्रेस को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर सता रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस को इस बात का डर है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीते हुए विधायकों को तोड़ने का काम कर सकती है। ऐसे में अब कांग्रेस को ऑपरेशन लोटस का डर सता रहा है। 

हालांकि, इन खबरों को खारिज करते हुए कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि हम 40 सीटों पर आगे चल रहे हैं। हम राज्य में 10 गारंटी लागू करेंगे। हम 'ऑपरेशन लोटस' से नहीं डरते, अगर ये आंकड़े जारी रहे तो ऐसी स्थिति नहीं आएगी। उन्होंने ये भी कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले से ही चंडीगढ़ में हैं। भूपेश बघेल और मैं चंडीगढ़ जा रहे हैं और शाम तक फैसला करेंगे कि विधायकों को शिमला बुलाना है या चंडीगढ़।

Web Title: Himachal Assembly Election Results 2022 will be deciding by evening whether to call MLAs to Shimla or Chandigarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे