Hijab Row: हिजाब मुद्दे की अब तमिलनाडु में भी एंट्री, बीजेपी बूथ कमिटी मेंबर ने हिजाब वाली महिलाओं के वोट पर जताई आपत्ति, हंगामा

By आजाद खान | Published: February 19, 2022 01:39 PM2022-02-19T13:39:05+5:302022-02-19T13:47:56+5:30

नगर निगमों, नगरपालिकाओं और शहर पंचायतों समेत 648 शहरी स्थानीय निकायों में वार्ड सदस्यों के 12,607 पदों के लिए मतदान चल रहा है।

Hijab issue Tamil Nadu too BJP booth committee member objected to the Urban Local Body Poll 2022 vote women wearing hijab | Hijab Row: हिजाब मुद्दे की अब तमिलनाडु में भी एंट्री, बीजेपी बूथ कमिटी मेंबर ने हिजाब वाली महिलाओं के वोट पर जताई आपत्ति, हंगामा

Hijab Row: हिजाब मुद्दे की अब तमिलनाडु में भी एंट्री, बीजेपी बूथ कमिटी मेंबर ने हिजाब वाली महिलाओं के वोट पर जताई आपत्ति, हंगामा

Highlightsतमिलनाडु के 38 जिलों के शहरी क्षेत्रों में मतदान हो रहा है।राज्य के स्थानीय निकायों चुनाव में भी हिजाब का मामला भी छाया रहा है।यहां पर वोट देने आई महिलाओं को बीजेपी बूथ कमिटी मेंबर ने वोट देने पर आपत्ति जताई थी।

Tamil Nadu Urban Local Body Poll: तमिलनाडु में आज स्थानीय निकायों के चुनाव (Urban Local Body Poll) चल रहे हैं। ऐसे में यहां पर भी हिजाब का मुद्दा देखने को मिला है। दरअलस, एएनआई की खबर के मुताबिक, मदुरै के एक पोलिंग बूथ पर कुछ महिलाएं हिजाब पहनकर वोट देने आई थी, जिन्हें देखकर वहां मौजूद बीजेपी (BJP) के बूथ कमिटी मेंबर ने हंगामा किया। यही नहीं वे महिलाओं को बिना वोट दिए वापस जाने को कहा और उनके वोट देने पर आपत्ति भी जताई है। इसके बाद वहां पर मौजूद डीएमके और एआईडीएमके के सदस्यों ने भाजपा मेंबर के खिलाफ आवाज उठाया तो पुलिस ने मामले को शांत करवाया। 

तमिलनाडु की राजनीति में हिजाब ने लिया एंट्री

मामले में डीएमके के विधायक उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने कहा, "बीजेपी हमेशा से यही करती आ रही है। हम इसके खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की जनता को पता है कि किसे स्वीकार करना है और किसे अस्वीकार करना है।"आपको बता दें कि उदयनिधि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के पुत्र हैं।

तमिलनाडु के 38 जिलों में हो रहे है मतदान

तमिलनाडु में शहरी निकाय चुनावों के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए रैंप भी बनाए गए हैं। तमिलनाडु के 38 जिलों के शहरी क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। तमिलनाडु राज्य निर्वाचन आयोग वेब स्ट्रीमिंग और सीसीटीवी कैमरे के जरिए मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहा है और सुरक्षा के लिए पुलिस के करीब एक लाख कर्मियों को तैनात किया गया है। प्राधिकारियों ने बताया कि रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गयी है। 

मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा

नगर निगमों, नगरपालिकाओं और शहर पंचायतों समेत 648 शहरी स्थानीय निकायों में वार्ड सदस्यों के 12,607 पदों के लिए 57,778 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और 31,000 से अधिक मतदान केंद्रों में मतदान चल रहा है। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है लेकिन आखिरी का एक घंटा कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के मतदान के लिए सुरक्षित किया गया है। सत्तारूढ़ द्रमुक और उसके सहयोगी साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।

Web Title: Hijab issue Tamil Nadu too BJP booth committee member objected to the Urban Local Body Poll 2022 vote women wearing hijab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे