कक्षाओं में हिजाब पर पाबंदी: सुप्रीम कोर्ट होली के बाद याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को दी गई है चुनौती

By विशाल कुमार | Published: March 16, 2022 12:22 PM2022-03-16T12:22:00+5:302022-03-16T12:24:02+5:30

कर्नाटक में हिजाब विवाद मामले में हाईकोर्ट की पूर्ण पीठ के आदेश के खिलाफ कुछ याचिकाएं दायर की गयी हैं। हाईकोर्ट ने कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत हिजाब पहनना इस्लाम धर्म में आवश्यक धार्मिक प्रथा नहीं है।

hijab ban in classes supreme court to hear petitions after holi karnataka high court | कक्षाओं में हिजाब पर पाबंदी: सुप्रीम कोर्ट होली के बाद याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को दी गई है चुनौती

कक्षाओं में हिजाब पर पाबंदी: सुप्रीम कोर्ट होली के बाद याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को दी गई है चुनौती

Highlightsकर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा था कि हिजाब इस्लाम धर्म में आवश्यक धार्मिक प्रथा का हिस्सा नहीं है।याचिकाकर्ताओं ने कहा कि आगामी परीक्षाओं को देखते हुए तत्काल सुनवाई की आवश्यकता है।सीजेआई ने कहा कि हम अवकाश के बाद इसे सूचीबद्ध करेंगे। हमें वक्त दीजिए।

नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति देने से इनकार करने के कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर होली के अवकाश के बाद सुनवाई करने के लिए बुधवार को राजी हो गया।

कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार को अपने फैसले में कहा था कि हिजाब इस्लाम धर्म में आवश्यक धार्मिक प्रथा का हिस्सा नहीं है।

प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने कुछ छात्राओं की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े की उन दलीलों पर गौर किया कि आगामी परीक्षाओं को देखते हुए तत्काल सुनवाई की आवश्यकता है।

वरिष्ठ अधिवक्ता ने पीठ से कहा, ‘‘तत्काल आवश्यकता यह है कि कई लड़कियां हैं, जिन्हें परीक्षाओं में बैठना है।’’ सीजेआई ने कहा, ‘‘अन्य ने भी जिक्र किया है, हम देखते हैं...हम अवकाश के बाद इसे सूचीबद्ध करेंगे। हमें वक्त दीजिए।’’

मामले में हाईकोर्ट की पूर्ण पीठ के आदेश के खिलाफ कुछ याचिकाएं दायर की गयी हैं। हाईकोर्ट ने कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत हिजाब पहनना इस्लाम धर्म में आवश्यक धार्मिक प्रथा नहीं है।

हाईकोर्ट ने कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति मांगने वाली उडुपी में गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज की मुस्लिम छात्राओं के एक वर्ग की याचिकाएं खारिज कर दी थीं। उसने कहा कि स्कूल ड्रेस का नियम एक उचित पाबंदी है और संवैधानिक रूप से स्वीकृत है, जिस पर छात्राएं आपत्ति नहीं उठा सकतीं।

Web Title: hijab ban in classes supreme court to hear petitions after holi karnataka high court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे